2012-06-23 12:37:15

ईसाई सेवा संस्थानों को उच्च दर्ज़े


नई दिल्ली, 23 जून, 2012 (कैथन्यूज़) इंडिया टुडे द्वारा संचालित हाल के सर्वे में कई ईसाई संस्थायों को उच्चस्तरीय पाया गया है।

इंडिया टुडे के 2012 के सर्वेक्षण के अनुसार स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवा के लिये क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेलोर को मेडिकल कॉलेजों श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।

मालूम हो कि सर्वे के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान केन्द्र (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस) को सर्वोच्च मेडिकल कॉलेज का दर्ज़ा प्राप्त हुआ।

सीएमसी वेल्लोर के बारे में बतलाते हुए इंडिया टुडे ने जानकारी दी कि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज की स्थापन अमेरिकन मेडिकल मिशनरी डॉ. इदा सोफिया स्कड्डर द्वारा स्थापित किया गया जल्द ही बहुत प्रसिद्ध हो गया और आज भी अपने समर्पण के लिये जाना जाता है।

विदित हो कि ‘सीएमसी’ वेल्लोर में करीब 2000 विद्यार्थी नर्सिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी लगभग 150 विभिन्न स्नातकोत्तर कोर्सों की पढ़ाई करते है।

इंडिया डुडे ने बात की भी जानकारी दी है कि ईसाई मेडिकल संस्थान ‘सीएमसी’ ने अपने एक सौ साल के इतिहास में कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों को को पैदा किया जिसमे नागरिक अधिकार कार्यकर्ता विनायक सेन और मगसैसय पुरस्कार विजेता रजनीकांत अरोले प्रमुख हैं।

‘सीएमसी’ को सर्वे में द्वितीय उत्तम मेडिकल संस्थान का दर्ज़ा प्राप्त होने की जानकारी के बाद संस्थान के निदेशक सुरंजन भट्टाचार्यजी ने कहा, "संस्था के आकार और संख्या विस्तार के अनुरूप ही हमारा प्रयास है कि हमारी सेवा और समर्पण का विस्तार हो।"

सीबीसीआई द्वारा संचालित संत जोन मेडिकन कॉलेज बंगलोर को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिये 9वाँ स्थान प्राप्त हुआ।









All the contents on this site are copyrighted ©.