2012-06-19 12:16:30

वाटिकन सिटीः कार्डिनल ने मीडिया पर लगाया "डैन ब्राऊन की नकल" का आरोप


वाटिकन सिटी, 19 जून सन् 2012 (रॉयटर): वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने मीडिया पर "डैन ब्राऊन की नकल" का आरोप लगाया है। वाटिलीक्स मामले में मीडिया की ख़बरों को कार्डिनल ने शैतान का कृत्य निरूपित किया जिसका लक्ष्य कलीसिया में अस्थायित्व उत्पन्न करना था।
जनवरी माह से वाटिकन के बारे में मीडिया में छपी अनर्गल ख़बरों की पृष्ठभूमि में इताली पत्रिका फामिलिया क्रिस्तीयाना को दी एक भेंटवार्ता में कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि अनेक पत्रकार "डैन ब्राऊन की नकल का प्रयास कर रहे हैं।"
डैन ब्राऊन "दा विन्ची कोड" तथा "एन्जल्स एण्ड डीमन्स" जैसे ख्रीस्तीय धर्म विरोधी उपन्यासों के विख्यात लेखक हैं।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि कई पत्रकारों ने विगत माहों में वाटिकन को कलंकित करने के लिये कपोल कल्पित एवं मनगढ़न्त ख़बरें लिखीं हैं।
ग़ौरतलब है कि विगत माह वाटिकन से कुछेक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की चोरी के बाद वाटिकन के प्रेरितिक आवास में कार्यरत पाओलो गाब्रिएली को गिरफ्तार कर लिया गया था तथा वाटिकन बैंक के निर्देशक को बरखास्त कर दिया गया था।
कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि मीडिया इन दिनों अत्यधिक संकीर्णमना हो गया है तथा झूठ का प्रसार करने में मज़ा ले रहा है। उन्होंने कहा कि इटली से बाहर विदेशों में लोगों को यह समझना कठिन हो गया है कि किस पर विश्वास किया जाये और किस पर नहीं।
कार्डिनल महोदय ने कहा कि काथलिक कलीसिया विश्व के असंख्य लोगों के लिये एक सन्दर्भ बिन्दु है और इसीलिये उसे अस्त-व्यस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस बात से स्पष्ट इनकार किया कि वाटिकन के वरिष्ठ अधिकारियों में सत्ता की होड़ लगी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई संघर्ष नहीं चल रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.