2012-06-19 12:18:34

उड़ीसाः 50 हिन्दू चरमपंथियों ने किया ख्रीस्तीयों पर आक्रमण


उड़ीसा, 19 जून सन् 2012 (एशियान्यूज़): उड़ीसा के बालासोर ज़िले में एक ख्रीस्तीय पादरी तथा उनके समुदाय के 12 परिवारों पर लगभग 50 हिन्दू चरमपंथियों ने आक्रमण कर दिया। घटना 15 जून की है जब चरमपंथियों ने पेन्टेकॉस्टल चर्च के पादरी रेव्ह. भाईदर तथा उनके समुदाय के कम से कम 12 परिवारों पर हमला किया तथा अनेक को घायल कर दिया।
ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन संगठन के अध्यक्ष साजन के जॉर्ज ने हमले की कड़ी निन्दा की है तथा अधिकारियों से एक बार फिर मांग की है कि वे ख्रीस्तीय समुदाय को सुरक्षा मुहैया कराने हेतु ठोस उपाय करें।
प्राप्त समाचारों के अनुसार जब पादरी भाईदर मित्रापुर में एक प्रार्थना सभा से लौट रहे थे जब चरमपंथियों के दल ने उनकी पिटाई कर डाली तथा उन्हें घायल छोड़ वहाँ से भाग निकले। कुछ समय बाद कुछेक ख्रीस्तीयों की मदद से पादरी को अस्पताल पहुँचाया गया किन्तु यह ख़बर मिलते ही लगभग 50 हिन्दू चरमपंथियों ने मित्रापुर के 12 ख्रीस्तीय परिवारों पर हमला बोल दिया जिसमें कम से कम 20 व्यक्ति घायल हो गये।
श्री साजन के. जॉर्ज ने इसे उड़ीसा का एक नया "निर्मम कृत्य" निरूपित किया जो हिन्दू अतिवादियों के शैतानी षड़यंत्र का परिचय देता है।
श्री जॉर्ज के अनुसार, आक्रमण का मकसद ख्रीस्तीय अल्पसंख्यकों को आतंकित करना था। उन्होंने कहा कि चरमपंथी सन् 2008 की ख्रीस्तीय विरोधी घटनाओं को दुहराना चाहते हैं क्योंकि कई अन्य ज़िलों जैसे पुरी में पुलिस ने चरमपंथियों के पास से कम से कम 50 हथगोले एवं विस्फोटक पदार्थ पाये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.