2012-06-16 14:11:13

इच्छुक अंगलिकनों के लिये ‘ऑरडीनारियेत’ की आधिकारिक घोषणा


मेलबोर्न ऑस्ट्रेलिया 16जून, 2012 (सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने ऑस्ट्रेलिया के काथलिक कलीसिया का अभिन्न बनने को इच्छुक अंगलिकनों के लिये ऑरडीनारियेत की आधिकारिक घोषणा कर दी है जिसे ऑरडीनारियेत ऑफ आवर लेडी ऑफ सदर्न क्रॉस के नाम से जाना जायेगा।

ऑस्ट्रेलियाई धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष मेलबोर्न के महाधर्माध्यक्ष डेनिस जे. हार्ट ने कहा कि वे अंगलिकन विश्वासियों का कैथोलिक कलीसिया में स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि अंगलिकनों ने काथलिक कलीसिया के लिये जो ‘वरदान’ लाया उसके लिये वे उनका ‘सम्मान’ और उनकी ‘सराहना’ करते हैं।

उन्होंने कहा, " यह उनके लिये और हमारे लिये बड़े वरदान का समय है हम पवित्र आत्मा और ‘आवर लेडी ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से प्रार्थना करते हैं कि वे हम पर अपनी कृपायें बरसायें।"

संत पापा ने 15 जून को ही अंगलिकन धर्माध्यक्ष हैरी एन्टविसल का एक काथलिक पुरोहित रूप में अभिषेक करते हुए इस अंगलिकन दल का पहला ऑर्डीनरी बनाया है। महाधर्माध्यक्ष हार्ट ने फादर एन्टविसल का स्वागत करते हुए कहा कि उसके लोगों ने ‘एक लम्बी दूरी तय’ की है।

उधर फादर एन्टविसल ने अंगलिकन विश्वासियों से कहा है कि काथलिक कलीसिया का दरवाज़ा उनके लिये खुला है जो उन बातों पर विश्वास करते हैं जिन्हें काथलिक कलीसिया सिखलाती है।

विदित हो कि ऑर्डिनारियेत कलीसिया का एक विशेष क्षेत्राधिकार है जो एक काथलिक धर्मप्रांत के समान है।

संत पापा ने नवम्बर 2009 में प्रेरितिक संविधान के अनुसार एक दस्तावेज़ की घोषणा की जिसे ‘अनजीलिकनोरुम कोइतुबुस’ के नाम से जाना गया। इस के आधार पर संत पापा को उनके लिये ओर्डिनारियेत बनाने का अधिकार है जो पहले अंगलिकन कलीसिया के सदस्य थे।

यह भी मालूम हो कि संत पापा ने इंगलैंड में ऑरदिनारियेत बनाये हैं। इंगलैंड और वेल्स के ऑर्डिनरी मोनसिन्योर कीथ न्यूटन ने ऑस्ट्रेलिया में स्थापित नये ऑरदिनारियेत का स्वागत किया है।

फादर एन्तविसल ने बतलाया कि संत पापा ने इस बात को बिल्कुल साफ कर दिया है कि जो ऑरदिनारियेत को स्वीकार करते हैं वे काथलिक कलीसिया द्वारा प्रतिपादित काथलिक विश्वास की आधिकारिक अभिव्यक्ति को भी स्वीकार करेंगे।

.












All the contents on this site are copyrighted ©.