2012-06-13 12:09:39

वाटिकन सिटीः मूलभूत समझौते पर वाटिकन एवं इसराएल के बीच महत्वपूर्म विकास


वाटिकन सिटी, 13 जून सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन द्वारा, मंगलवार को, जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि परमधर्मपीठ तथा इसराएल के बीच गठित द्विपक्षीय स्थायी कार्यकारी आयोग ने रोम में, 12 जून को, सम्पन्न अपनी बैठक के दौरान मूलभूत समझौते को निष्कर्ष तक ले जाने में "महत्वपूर्ण विकास" किया है।

विज्ञप्ति में कहा गया, "वार्ताएं विचारशील एवं रचनात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई। आयोग ने इस तथ्य पर ग़ौर किया कि समझौते को निष्कर्ष तक ले जाने हेतु महत्वपूर्ण विकास किया गया है।"

वाटिकन के उपविदेशसचिव धर्माध्यक्ष एत्तोरे बालेस्त्रेरो ने परमधर्मपीठ की ओर से तथा इसराएल की ओर से, इसराएली विदेश उपसचिव श्री डेनी आयलोन ने बैठक का नेतृत्व किया।

इसके अतिरिक्त, आयोग ने इसराएल में कार्यरत परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो फ्राँको तथा परमधर्मपीठ में इसराएल के राजदूत मोर्देचेई लेवी की महान सेवाओं की सराहना की।

वाटिकन तथा इसराएल के बीच गठित द्विपक्षीय स्थायी कार्यकारी आयोग की आगामी पूर्णकालिक सभा 06 दिसम्बर, सन् 2012 के लिये तय की गई है।













All the contents on this site are copyrighted ©.