2012-06-13 12:10:40

वाटिकन सिटीः 29 अप्रकाशित प्राचीन दस्तावेज़ों का लगा पता


वाटिकन सिटी, 13 जून सन् 2012 (ए.पी.): वाटिकन के अनाधिकारिक समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो ने, मंगलवार को, प्रकाशित किया कि आरम्भिक काथलिक कलीसिया के एक महान प्रचारक एवं आचार्य, तीसरी शताब्दी के ईशशास्त्री, एलेक्ज़ेनड्रिया के ऑरिगन के 29 प्रवचन जर्मनी के एक पुस्तकालय में पाये गये हैं। इन प्रवचनों को इससे पहले कभी भी प्रकाशित नहीं किया गया था।

ख्रीस्तीय विचारधारा के विकास में ईशशास्त्री ऑरिगन की अहं भूमिका रही है। स्वयं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, सन् 2007 में, साप्ताहिक आम दर्शन समारोहों के दौरान, ऑरिगन के जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर दो सप्ताहों तक अपनी धर्मशिक्षा माला को समर्पित रखा था।

वाटिकन के समाचार पत्र के अनुसार यद्यपि ऑरिगन के महत्व को मान्यता दी जाती है तथापि उनके बहुत ही कम मूल ग्रन्थों की प्रकाशना की गई है क्योंकि सन् 553 ई. में सम्पन्न कांस्टेंटिनोपल की एकतावर्द्धक महासभा में उनका खण्डन किया गया था।

समाचार पत्र के अनुसार एक इतालवी विद्वान, मरीना मोलीन प्रादेल ने बावेरिया प्रान्त के राजकीय पुस्कालय से, अप्रैल माह में, 11 वीं शताब्दी की बीज़ेटाईन संहिता को पढ़ते समय, ऑरिगन के प्रवचनों को खोज निकाला था।

मंगलवार को कई पत्रकारों ने पुस्तकालय से सम्पर्क किया किन्तु वहाँ से किसी प्रकार की टीका या प्रतिक्रिया नहीं मिली है।














All the contents on this site are copyrighted ©.