2012-06-13 12:11:30

असमः आदिवासी ख्रीस्तीयों पर हमला, हिन्दू बनने के लिये बाध्य



असम, 13 जून सन् 2012 (एशियान्यूज़): असम के देऊपानी गाँव में लगभग 40 हिन्दू चरमपंथियों ने राभा जनजाति के एक ख्रीस्तीय आदिवासी के घर हमला कर दिया। चरमपंथियों ने आदिवासी परिवार को गालियाँ दी, उनकी पिटाई की, ख्रीस्तीय धर्म का परित्याग करने को कहा तथा मौत की धमकियाँ दीं।

"ग्लोबल काऊन्सल ऑफ क्रिस्टियन्स", संगठन के अध्यक्ष साजन के.जॉर्ज ने इस बात पर गहन खेद व्यक्त किया कि बारम्बार ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को उत्पीड़न का शिकार बनाया जाता है। उन्होंने कहा, "राभा जनजाति के ख्रीस्तीय लोग भय एवं आतंक में जीवन यापन कर रहे हैं। इस प्रकार के क्रमबद्ध आक्रमणों को अब और सहा नहीं जा सकता।"

अधिकारियों का उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने सहनागरिकों की सुरक्षा के उपाय करें।

प्राप्त समाचारों के अनुसार एक महिला सहित तीन ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की बुरी तरह पिटाई की गई जो गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं तथा इस समय अस्पताल में हैं।

घटना विगत शुक्रवार की है। कुछेक हिन्दू चरमपंथी मानेश्वर राभा से मिले तथा उसे पुनः हिन्दू धर्म स्वीकार करने के लिये बाध्य करने लगे। उसी रात्रि लगभग चालीस चरमपंथियों ने मानेश्वर राभा के घर पर हमला बोल दिया तथा उसे, उसकी पत्नी एवं दो सहयोगियों को घर से बाहर घसीट कर पीटा। मौत की धमकियाँ देकर आततायी फरार हो गये।

भय के कारण दो अन्य आदिवासी परिवार देऊपानी गाँव छोड़ कर चले गये हैं।












All the contents on this site are copyrighted ©.