2012-06-12 11:24:31

भारत, मनसाः अवैध क़साईखाने से भड़की हिंसा


भारत, मनसा, 12 जून सन् 2012 (ऊका समाचार): पंजाब के मनसा ज़िले में, सोमवार को, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने एक अवैध क़साईखाने में गऊ हत्याओं के विरोध में आम हड़ताल का आह्वान किया जिसके बाद हिंसक झड़पें हुई तथा सम्पूर्ण ज़िले में कर्फ्यू लगा दिया गया।

अनूपगढ़ गाँव के परिसर में लगभग 50 गायों एवं बैलों की खालों के पाये जाने के बाद, गाँववासियों ने, हड्डी कुचलनेवाले एक कारखाने में तोड़फोड़ मचा दी तथा एक ट्रक एवं कई मोटर साईकिलों को आग के हवाले कर दिया।

क्रुद्ध भीड़ ने दवाईयों के इस्तेमाल के लिये कुचली जानेवाली हड्डियों के कारखाना कर्मचारियों के घरों पर पत्थर फेंके जिसमें चार लोग घायल हो गये।

मनसा ज़िले की पुलिस ने सोमवार को 20 गायों से भरा एक ट्रक जब्त कर लिया जिसका चालक भागने में कामयाब हो गया है। पुलिस के अनुसार गायों को कहाँ ले जाना था इसका कोई पता नहीं चला है।

इस बीच, निकटवर्ती जोगा ज़िले में भी कर्फ्यूलगा दिया गया है तथा यहाँ के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

हिंसा को काबू में रखने तथा शांति बनाये रखने के लिये छः अन्य ज़िलों से पुलिस कर्मियों को मनसा बुलाया गया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.