2012-06-12 11:21:09

नाईजिरिया,जोसः बोको हरम ख्रीस्तीयों एवं मुसलमनों के बीच युद्ध छेड़ना चाहता है, कहना जोस के धर्माध्यक्ष का


नाईजिरिया, जोस, 12 जून सन् 2012 (एशिया न्यूज़): नाईजिरिया में जोस के काथलिक धर्माध्यक्ष इग्नेशियस कैगामा के अनुसार बोको हरम आतंकवादी दल ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच युद्ध छेड़ना चाहता है।

रविवार को जोस नगर के पेन्टेकॉस्टल चर्च के समक्ष एक आत्मघाती बम विस्फोट किया गया था जिसमें कम से कम 50 लोग घायल हो गये हैं। इस घटना के कुछ ही घण्टों बाद उत्तरी नाईजिरिया के बियु नगर में एक प्रॉटेस्टेण्ट चर्च पर आतंकवादियों ने गोलियाँ चला दीं थी जिसमें एक महिला की हत्या हो गई।

इन हादसों के बाद एशिया समाचार से बातचीत में धर्माध्यक्ष कैगामा ने इस बात पर बल दिया कि नाईजिरिया के ख्रीस्तीयों एवं मुसलनमानों के बीच कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह धर्म का झगड़ा नहीं है। उनके अनुसार नाईजिरिया के अधिकांश मुसलमान धर्मानुयायी बोको हरम आतंकवादी दल के विरुद्ध हैं।

समाचारों के अनुसार जोस नगर के आक्रमण के बाद ख्रीस्तीयों के एक युवा दल ने कुछेक मुसलमानों पर हमला किया जिसमें सात लोगों की मृत्यु हो गई।

जोस के धर्माध्यक्ष कैगामा का कहना है कि बोको हरम धर्मान्ध अपराधियों का एक छोटा सा दल है जो ख्रीस्तीयों एवं उनके प्रतीकों का सफाया कर उनकी जगह पर मुसलमानों एवं उनके प्रतीकों को स्थापित करना चाहता है।

धर्माध्यक्ष कैगामा ने कहा कि चरमपंथी गुट राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में शरिया लागू करवाने के लिये धर्म का दुरुपयोग कर रहे हैं तथा ख्रीस्तीय गिरजाघरों को पश्चिम की संस्कृति बता कर उनपर हमले करवा रहे हैं।

नाईजिरिया की सरकार का उन्होंने आह्वान किया कि ख्रीस्तीयों की सुरक्षा के लिये वह उपयुक्त कदम उठाये ताकि आतंकवादी दल, लोगों के सामान्य जीवन एवं शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व को भंग न कर सकें।









All the contents on this site are copyrighted ©.