2012-06-11 15:15:23

यूखरिस्तीय बलिदान कलीयाई जीवन का श्रोत


डुबलिन, आयरलैंड, 11 जून, 2012(सेदोक,वीआर) फ्रीफेक्ट ऑफ द कोन्ग्रेगेशन फॉर बिशप्स मार्क कार्डिनल क्यूलेट ने कहा, "हम ईश्वरीय परिवार रूप में यहाँ बुलाये गये हैं ताकि हम उनके दिव्य वचनों को सुनें और जानें कि हम कौन हैं तथा अपनी मुक्ति इतिहास के आलोक में उन्हें अपनी सबसे अच्छी प्रार्थना - यूखरिस्तीय समारोह से अपना उत्तर दें।"
कार्डिनल ने उक्त बातें उस समय कहीं जब आयरलैंड के डुबलिन में 50वें अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय काँग्रेस में के उद्धाटन के लिये आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान में उन्होंने प्रवचन दिया।
उन्होंने कहा, "आयरलैंड की कलीसिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है ईश्वर उसे यहाँ के लोगों को विशेष आशिष प्रदान करे। हमारी एकता यूखरिस्तीय बलिदान पर हमारा विश्वास है जो कलीसियाई जीवन और इसके सदस्यों की एकता के लिये ज़रूरी है।"
कलीसिया यूखरिस्तीय बलिदान के द्वारा जीवन पाती और येसु की देह के उपहार द्वारा एक नयी पहचान पाती है। कलीसिया येसु के शरीर के शरीर से एक होकर कलीसिया पवित्र आत्मा के साथ एक नया और अनन्त विधान बनाती है जो अपने आप में एक प्रेम का रहस्य है।
कार्डिनल ने कहा, "हम अपने मन दिल को प्रभु के दिव्य वचनों समक्ष खुला रखें वे हमें बुला रहे हैं ताकि हम उसके वफ़ादार सेवक और नये विधान के विश्वासी साझेदार बन सकें। हमें चाहिये कि उसके इस वरदान के लिये हम उसकी और अधिक आराधना करें और उनके स्नेह के लिये कृतज्ञता प्रकट करें।"









All the contents on this site are copyrighted ©.