2012-06-09 14:24:36

विश्व युवा दिवस 2013 के लिये ‘थीम गीत’ का विमोचन 22 जुलाई को


रोम, 9 जून, 2012 (सीएनए) ब्राजील के रियो दे जनेइरो में होने वाले विश्व युवा दिवस 2013 के लिये आधिकारिक गीत (थीम सॉन्ग) का विमोचन अगले माह 22 जुलाई को कर दिया जायेगा।

उक्त बात की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के एक सदस्य फादर लियनदरो लेनिन ने कहा कि विश्व युवा दिवस के आधिकारिक वेबसाइट में इसकी जानकारी दे दी गयी है।

फादर लेनिन ने कहा, "निःसंदेह, रियो दे जनेइरो और ब्राजील की कलीसिया की झलक ‘थीम सॉन्ग’ में होगी।"

उन्होंने बताया कि ‘स्मरणीय’ गीत का लोकार्पण समारोह उस समय किया जायेगा जब हज़ारों युवा रियो दे जनेइरो के जिमनाज़ियम में जुलाई माह के 20 से 22 तक जमा होंगे।

फादर लेनिन ने इस बात की जानकारी दी कि गीत को चुनने के लिये गीत चयन समिति के निर्णायकमंडली के सदस्य अपने कार्य के अंतिम चरण में हैं। गीत चयन की अंतिम दौर के छः महीने के काल में 180 गीतों में से 20 गीतों का चयन किया गया है।

आयोजक समिति के फादर लेनिन ने इस बात की भी जानकारी दी है कि गीतों के चयन के लिये जो मानदंड बनाये गये हैं उनमें रचनात्मकता, आध्यात्मिक मूल्य, सद्भाव और संरचना मुख्य हैं।

इसके साथ इस बात पर भी ध्यान दिया जायेगी कि गाने में विश्व युवा दिवस 2013 (वियुदि, 2013) की विषयवस्तु ‘जाओ और सारी सृष्टि को सुसमाचार सुनाओ’ संदेश को जोड़ा गया है।

गाने के चयन के लिये जो चयनदल बनाया गया है उसमें निर्णायकों को संगीत के विभिन्न क्षेत्रों से चुना गया है।

इनमें कुछ संगीतज्ञ हैं कुछ रिकॉर्डिंग कलाकार और कुछ संगीत प्रशिक्षक। गीत के चयन के पश्चात् उसे अंतिम रूप से मंजूरी देने की ज़िम्मेदारी विश्व युवा दिवस की आयोजन समिति को दी गयी है जो गीत के शब्द और धार्मिक और सिद्धांतसंबंधी बातों की जाँच करेगी।

फादर ने कहा कि इन सबके बावजूद जिन्होंने भी संगीत बनाने में अपनी सक्रियता और उत्साह दिखलायी है सबों को उचित सम्मान दिया जा रहा है।













All the contents on this site are copyrighted ©.