2012-06-09 14:24:49

पाकिस्तान धर्माध्यक्षीय समिति ने आसमा जहाँगीर का साथ दिया


रोम, 9 जून, 2012 (वीआर, अंग्रेज़ी) श्रीलंका के राष्ट्रपति माहिन्द्रा राजपक्षा ने शुक्रवार 8 जून को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से वाटिकन में मुलाक़ात की। दोनों नेताओं ने 10 मिनटों तक बात-विचार किया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। विचार-विमर्श में राष्ट्रपति ने अपने देश श्रीलंका में सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिये उठाये जा रहे योजनाओं और दो समुदायों के बीच मेल-मिलाप के बारे में चर्चा की।

दोनों नेताऔं ने इस बात की कामना की कि दो समुदायों के मामले में विश्व स्तरीय समाधान खोजा जाना चाहिये ताकि दोनों समुदायों की न्यायसंगत आकांक्षायें पूरी हो सकें।

राष्ट्रपति माहिन्द्रा ने इस बात को स्वीकार किया कि काथलिक चर्च ने अपने धार्मिक साक्ष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा द्वारा श्रीलंका के विकास में अपना विशेष योगदान दिया है।

दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को इस बात का आश्वसन दिया कि वे आपसी समझदारी के साथ लोगों के विकास के लिये कार्य करना जारी रखेंगे।

राष्ट्रपति राजपक्षा के साथ संत पापा को मिलने वाले 8 सदस्य प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति कि धर्मपत्नी भी शामिल थी जो एक काथलिक हैं।

राष्टपति ने संत पापा को चाँदी की फूलदानी और श्रीलंकाई मसालों के साथ एक फूलदानी दी और संत पापा ने भी राष्ट्रपति को कुछ उपहार दिये।














All the contents on this site are copyrighted ©.