2012-06-07 11:53:17

वाटिकन सिटीः रविवार, विश्राम दिवस को सुरक्षित रखने हेतु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का आह्वान


वाटिकन सिटी, 07 जून सन् 2012 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, विश्राम दिवस रूप में रविवार के दिन को सुरक्षित रखे जाने का आह्वान किया है।

वाटिकन में, बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने परिवार के लिये अवकाश के समय को महत्वपूर्ण निरूपित किया और कहा कि रविवार के दिन को परिवार के विश्राम दिवस रूप में सुरक्षित रखा जाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि वर्तमान जगत में नौकरी तथा धन्धों के लिये जारी भाग-दौड़ के कारण रविवार के दिन पर ख़तरा उत्पन्न हो गया है।

उन्होंने कहा, "रविवार, प्रभु का दिन है तथा यह मानव का दिन, ऐसा दिन जब हर किसी का अवकाश होना चाहिये, हर किसी के पास परिवार के लिये और ईश्वर के लिये समय होना चाहिये।

इटली के मिलान शहर में विगत रविवार को सम्पन्न विश्व परिवार सम्मेलन के सन्दर्भ में सन्त पापा ने उन कलीसियाई समुदायों का स्मरण दिलाया जो परिवार के प्रति अभिमुख हैं और जिसके कारण "पवित्र तृत्व के सौन्दर्य को प्रतिबिम्बित करने में सक्षम हैं।"

उन्होंने कहा, "परिवार के प्रति अभिमुख कलीसियाई समुदाय केवल शब्दों से ही नहीं अपितु अपने कर्मों से प्रेम की शक्ति को प्रतिबिम्बित करने में समर्थ बनते हैं, वह शक्ति जो विश्व को रूपन्तरित कर सकती है।"

सन्त पापा ने कहा, "मिलान शहर से सम्पूर्ण विश्व को आशा का सन्देश भेजा गया और वह यह कि जीवन के प्रति उदार विश्वसनीय एवं निष्ठापूर्ण प्रेम में जीवन यापन करना सम्भव है; और इसी प्रकार परिवार के सदृश कलीसिया के मिशन में भागीदार होना तथा समाज के रचनात्मक निर्माण में योगदान देना भी सम्भव है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.