2012-06-07 11:55:45

मुम्बई: मुम्बई महाधर्मप्रान्त के युवा जायेंगे जर्मनी


मुम्बई, 07 जून सन् 2012 (ऊका न्यूज़): मुम्बई महाधर्मप्रान्त की युवा शाखा द्वारा पहली बार आरम्भ अन्तरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत बम्बई का एक विद्यार्थी दल जर्मनी की यात्रा करेगा।

मुम्बई के 11 विद्यार्थी, 15 जून को जर्मनी की 12 दिवसीय यात्रा के लिये रवाना होंगे।

सेन्ट एन्ड्रूज़ कॉलेज के आडेलीन लोबो ने कहा, "किसी जर्मन परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिये मैं अत्यधिक उत्सुक हूँ।"

लोबो 15 दिन तक फ्रैंकफर्ट में एक जर्मन परिवार के साथ रहेंगे तथा 27 जून को भारत लौटेंगे।

कार्यक्रम के समन्वयकर्त्ता फादर एन्तोनी फरनानडेज़ ने कहा, "हमने फैसला किया कि शहर के युवाओं को अन्तरराष्ट्रीय अनुभव का अवसर दिया जाये ताकि विश्व के प्रति उनकी दृष्टि एवं उनके विचार उदार बनें।"

फादर फरनानडेज़ मुम्बई महाधर्मप्रान्त स्थित युवा केन्द्र के निर्देशक भी हैं जो जर्मनी तक विद्यार्थियों के साथ जायेंगे। उन्होंने बताया कि भारत से पहली बार युवाओं का दल सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत जर्मनी जा रहा है। जनवरी माह में जर्मनी के लिमबुर्ग धर्मप्रान्त के 12 जर्मन छात्रों ने मुम्बई की यात्रा कर यहाँ के सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थलों के दर्शन किये थे।












All the contents on this site are copyrighted ©.