2012-06-05 10:14:01

मुम्बईः भ्रूण हत्या की जाँच हेतु महाराष्ट्र ने बनाये विशेष दस्ते


मुम्बई, 05 जून सन् 2012 (ऊका): महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कन्या भ्रूण हत्या की जाँच हेतु विशेष दस्तों के गठन का निर्णय लिया है।

राज्य सचिव जयंत कुमार बान्थिया ने, सोमवार को, महाराष्ट्र के 35 ज़िलों में पुलिस, राजस्व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को शामिल कर, विशेष दस्तों के गठन का निर्देशन किया।

कई ज़िलों में, अवैध रूप से लिंग निर्धारण के बाद किये गर्भपात से पाये गये भ्रूणों के मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया।

सरकार द्वारा गठित विशेष दस्ते सोनोग्रफी मशीनों तथा मातृत्व चिकित्सा प्रदान करनेवाली क्लीनीकों की जाँच करेंगे तथा यह पता लगायेंगे कि गर्भाधान एवं प्रसव सम्बन्धी किसी कानून का उल्लंघन तो नहीं हुआ है। इन दस्तों द्वारा दैनिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जायेगी। इसके अतिरिक्त, दवा की दूकानों में बिकनेवाली गर्भपात आदि की दवाओं पर भी कड़ा नियंत्रण रखा जायेगा।

महाराष्ट्र के बीड, शोलापुर तथा लातुर ज़िले से कन्या भ्रूण हत्या के मामले सामने आ जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम उठाया है। राज्य सचिव बान्थिया ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह, लिंग निर्धारण पर, कानून का उल्लंघन करने वाले डॉक्टरों के साथ सख्ती से निपटे।

अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संगठन ने भी सोनोग्राफी मशीनों और नर्सिंग होम के निरीक्षण की मांग कर कानून का उल्लंघन करनेवालों के लाइसेंसों को रद्द किये जाने की मांग की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.