2012-06-05 10:16:27

बैजिंगः तियानानमेन को रोकने के लिये चीन में कई कार्यकर्त्ता गिरफ्तार


बैजिंग, 05 जून सन् 2012 (एशियान्यूज़): चीन के लगभग हर शहर में पुलिस को निर्देश दिये गये हैं कि वह तियानानमेन चौक की घटना की 23 वीं बरसी मनानेवाले कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार करे।

समाचारों में प्रकाशित किया गया कि चीनी सरकार बैजिंग सहित, शंघाई, फुजू तथा ग्वीयांग तथा अन्य अनेक शहरों में तियानानमेन की बरसी मनाने से लोगों को रोक रही है। चीन की राजधानी बैजिंग में लगभग 100 मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं को उनके घरों से निकलने नहीं दिया गया।

ग्वीझो शहर में पुलिस ने तियानानमेन की स्मृति में एकत्र बुजुर्गों के एक दल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियों के अतिरिक्त, कई जगह इन्टरनेट सेवा बन्द कर दी गई है या फिर कम कर दी गई है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने इस सिलसिले में अमरीकी विदेश विभाग द्वारा जारी वकतव्य की कड़ी आलोचना की है जिसमें तियानानमेन की बरसी मनाने वालों को रिहा किये जाने की मांग की गई थी।

स्मरण रहे कि सन् 1989 में तीन और चार जून को चीन के साम्यवादी सैनिकों ने, तियानानमेन चौक में, विद्यार्थियों के प्रदर्शन को कुचल डाला था जिसमें हज़ारों मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं तथा सामान्य नागरिकों की हत्या हो गई थी।









All the contents on this site are copyrighted ©.