2012-06-04 17:55:06

वैवाहिक प्रेम, जीवन और आनन्द प्रदान करता


वाटिकन सिटी, 4 जून, 2012 (सीएनएस) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा, "वैवाहिक प्रेम प्राकृतिक रूप से नर-नारी के लिये समर्पित सर्वोच्च अनुभव है;एक ऐसा मानवीय अनुभव जो शारीरिक और आध्यात्मिक दोनो है और स्वभावतः इतना विस्तृत है कि यह दूसरे को जीवन और आनन्द प्रदान करता है।
फादर लोम्बारदी ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने वाटिकन टेलिविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में इटली के मिलान में आयोजित सातवें विश्व परिवार दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये।
फादर लोमबारदी ने कहा, "हम अपने युवाओं और उनसे जो प्रेम करते हैं इससे ज़्यादा और किस बात की आशा कर सकते हैं?"
"यदि किसी ने किसी और तरीके से आनन्द की प्राप्ति की है तो वे ऐसा करने के लिये स्वतंत्र है और उसे वे दूसरों को भी बतायें। पर खुशी प्राप्त करने का यह आम तरीका है जिसने मानव जाति के इतिहास मे नर और नारी को आनन्द प्रदान किया है।"
वाटिकन प्रवक्ता ने कहा, "यह हमारा दायित्व है कि हम दम्पतियों के हित एवं खुशी के लिये अपना योगदान दें ताकि वे सच्ची खुशी को प्राप्त कर सकें, खुशी को गले लगायें और अपने जीवन को पूर्ण कर सकें।
फादर ने आशा व्यक्त की कि जब मानव इस तरह की खुशी प्राप्त करेगा तो वह इस बात को समझ पायेगा कि सच्चा प्रेम अगले जीवन में भी जारी रहेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.