2012-06-02 16:06:20

‘शांति और सद्भावना’ पर वार्ता


अस्ताना, कजाकिस्तान 2 जून, 2012 (कैथन्यूज़) कज़ाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित चौथे अंतरधार्मिक काँग्रेस में "पीस एंड हारमनी द चोइस ऑफ मनकाइन्ड" (शांति और सद्भावना मानव जाति की निर्णय) विषय पर चर्चा की जा रही है।
इस काँग्रेस में अन्य लोगों के अलावा ग्लोबल इस्लामिक लीग और इस्राएल के रब्बी हिस्सा ले रहे हैं।
काँग्रेस में भाग ले रहे एक प्रतिनिधि ने कहा कि काँग्रेस ही एक ऐसी जगह है जहाँ इस्लाम और ख्रीस्तीय धर्मा के प्रतिनिधि इस बात पर सौहार्दपूर्ण वार्ता कर सकते हैं कि परंपरागत रूप से सिर ढकने की परंपरा जारी रहे या नहीं।
उन्होंने कहा कि अन्तरधार्मिक महासभा में विचार-विमर्श किये जाने वाले कुछ अन्य मुद्दों में "धर्म और बहुसंस्कृतिवाद आदि प्रमुख हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस सभा में ‘पारस्परिक दोषारोपण’ होने की भी संभावना है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मुस्लिम नेता यूरोपवासियों को इस बात की याद दिलायेंगे कि वे धार्मिक स्वतंत्रता का आधार अपरिहार्य लोकतांत्रिक हो जिसके परिणाम स्वरूप धार्मिक कपड़ों के चुनाव की स्वतंत्रता भी हो।

सभा में सार्वजनिक रूप से क्रूस पहनने की स्वंत्रता पर भी विचार किये जायेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी गयी है कि महिलाओं को अभिषिक्त करने के बारे मे भी विचार –विमर्श किये जायेंगे।

विदित हो कि सभा का आयोजन ‘पालेस ऑफ पीस एंड कोकोर्ड’ के 9 मंजिले में पिरामिडनुमे मकान में सम्पन्न होगी। इस भवन का निर्मण ही अंतरधार्मिक वार्ता के लिये ही बनाया गया है।

आयोजकों की आशा है कि इससे अंतरधार्मिक वार्ता को बढ़ावा मिलेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.