2012-06-02 10:29:18

मिलानः विश्वव्यापी आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संकट की पृष्टभूमि में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें विश्व के परिवारों के साथ


मिलान, 03 जून सन् 2012 (सेदोक): इटली के मिलान शहर स्थित पियात्सा दुओमो में, शुक्रवार सन्ध्या, हज़ारों की संख्या में एकत्र मिलान के निवासियों एवं विश्व परिवार सम्मेलन के प्रतिभागियों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का भावपूर्ण स्वागत किया। उत्साह एवं उमंग से भरे प्रशंसकों ने वाटिकन तथा इटली के झण्डे फहराकर, जयनारे लगाकर तथा करतल ध्वनि से काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु का स्वागत किया।

इटली मिलान शहर में 30 मई से तीन जून तक काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित सातवाँ विश्व परिवार सम्मेलन सम्पन्न हो रहा है जिसके कई समारोहों का नेतृत्व, काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कर रहे हैं। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें शुक्रवार सन्ध्या रोम के चामपिनो हवाई अड्डे से मिलान शहर के लिये रवाना हुए थे तथा रविवार को, रोम समयानुसार लगभग सन्ध्या सात बजे पुनः रोम लौट रहे हैं।

ऐसे युग में जब पारिवारिक मूल्य धराशायी होते प्रतीत हो रहे हैं तथा विश्व के लाखों परिवार वर्तमान आर्थिक संकट से गुज़रने के साथ साथ सांस्कृतिक एवं सामाजिक समर्थन से वंचित हो रहे हैं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने परिवारों को आशा का सन्देश देना चाहा है। शुक्रवार को, पियात्सा दुओमो में सन्त पापा ने मिलान शहर की मज़बूत काथलिक पृष्टभूमि तथा यहाँ के लोगों में व्याप्त उदारता, एकात्मता तथा आतिथ्य भावना की सराहना की किन्तु साथ ही संकटमय वर्तमान युग से गुज़रते लोगों को विशेष रूप से याद किया, उन्होंने कहा, "मेरे स्नेहपूर्ण विचार उन लोगों के प्रति अभिमुख होते हैं जिन्हें सहायता एवं सान्तवना की ज़रूरत है, जो चिन्ताओं से घिरे हैः वे लोग जो अकेले हैं, कठिन परिस्थितियों से गुज़र रहे हैं, बेरोज़गार हैं, रोगग्रस्त हैं, कारावासों में बन्द हैं, बेघर हैं तथा प्रतिष्ठापूर्ण जीवन यापन से वंचित हैं।"

सन्त पापा ने इस अवसर पर इटली के इमिलिया रोमान्य प्रान्त में आये भूकम्प से प्रभावित लोगों को भी याद किया तथा अपनी प्रार्थनाओं में उनके समीप रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संकट के इन क्षणों में भूकम्प प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.