2012-06-02 15:50:22

भविष्य के निर्माण का आधार हो - ख्रीस्तीय परिवार।


मिलान, इटली 2 जून, 2012(सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने उत्तरी इटली के मिलान में आयोजित सातवें विश्व परिवार दिवस के लिये एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "भविष्य के निर्माण का आधार हो ख्रीस्तीय परिवार।"
उन्होंने कहा, "मृतकों में से जी उठकर हमारे बीच निवास करने वाले प्रभु येसु ख्रीस्त हमारे सम्पूर्ण जीवन को इस बात के लिये प्रेरित करे कि हमारा व्यक्तिगत तथा सामुदायिक, निजी एवं सार्वजनिक जीवन का हित हो इसे एक स्थायित्व मिले और इसकी शुरुआत परिवार से हो।"
संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे 1 जून, शुक्रवार को विश्व परिवार दिवस समारोह में शामिल होने के लिये मिलान के ‘पियात्सा देल डुवोमो’ (महागिरजाघर का प्राँगण) पहुँचे और उनके स्वागतार्थ एकत्रित उत्साहित भीड़ को संबोधित किया।
विदित हो कि विश्व परिवार दिवस में 150 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और तीर्थयात्री हिस्सा ले रहे हैं। 30 मई से आरंभ विश्व परिवार दिवस 3 जून को समाप्त हो जायेगा। विश्व परिवार दिवस की विषयवस्तु है -"परिवार: श्रम एवं समारोह।" प्रतिनिधि इन दिनों प्रार्थना और विभिन्न समारोहों में भाग लेने के अलावा पारिवारिक जीवन और विवाह से जुड़े मुद्दों पर चिन्तन कर रहे हैं।
संत पापा ने कहा, "परिवार मानवता की एक प्रमुख विरासत और मानव के पक्ष में एक सच्ची और स्थिर संस्कृति की निशानी है।"
मिलान के गोथिक शैली में निर्मित महागिरजाघर की तारीफ़ करते हुए संत पापा ने कहा, "महागिरजाघर का जो भव्य ‘शिखरनुमा जंगल’ हैं वह हमें इस बात के लिये आमंत्रित करता है कि हम ईश्वर की ओर आँखें उठाकर देखें।"
इस अवसर पर संत पापा ने सोलहवीं शताब्दी के संत अंब्रोस, संत चार्ल्स बोरोमेओ और संत जियन्ना बेरेत्ता मोल्ला के सेवाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा, "यह अब आप सबों का दायित्व है कि आप गौरवमयी इतिहास और मूल्यवान आध्यात्मिक विरासत को आनेवाली पीढ़ी के सुपूर्द करें।"
उन्होंने कहा, "आज ज़रूरत है इस बात की कि आप सुसमाचार को आधुनिक सांस्कृतिक संदर्भ से जोड़ें।
शाम को संत पापा ने विश्व प्रसिद्ध स्काला थियेटर में आयोजित एक संगीत समारोह का आनन्द उठाया जिसमे बीथहोवन के नवें नम्बर की सिम्फोनी प्रस्तुत की गयी जिसके निदेशक थे दानिएल बारेनबोइम।











All the contents on this site are copyrighted ©.