2012-06-01 14:39:48

मिलान में परिवारों का 7 वाँ विश्व सम्मेलन संत पापा का स्वागत करने के लिए तैयार


मिलान इटली 31 मई 2012 (जेनिथ) इटली के मिलान शहर में 31 मई को आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में परिवारों के विश्व सम्मेलन के प्रतिभागियों ने इस अंतरराष्ट्रीय काफ्रेंस के लिए उत्साह दर्शाया है।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें इस सम्मेलन में 1 से 3 जून के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। मिलान के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल दियोनीजी तेतामांजी ने परिवारों के 7 वें विश्व सम्मेलन के शीर्षक के अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रमिक बहुधा त्रासदियों के मध्य जीते हैं लेकिन भविष्य के लिए आशा और आत्मविश्वास परिवार से ही आता है। 7 वें विश्व परिवार सम्मेलन की सार्वभौमिकता बल प्रदान करे ताकि भिन्नताओं के मध्य संयुक्त करनेवाले कारकों को पाया जा सके।
ब्राजील धर्माध्यक्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन में जीवन और परिवार संबंधी आयोग के अध्यक्ष बाहिया के धर्माध्यक्ष होआओ कारलोस पेतरिनी ने कहा कि यह असाधारण घटना है। हमें यूरोप में स्वीकार करना होगा जैसा कि ब्राजील और लैटिन अमरीका में है कि ख्रीस्तीय परिवार पहले से कहीं अधिक जीवंत है तथा यह समाज की आशा का प्रतिनिधित्व करता है। प्रेस सम्मेलन में मिलान के विश्वविख्यात थियेटर ला स्काला के निदेशक और अधिकारी स्तेफाने लिसनेर और मिलान के प्रीफेक्ट जियान वालेरियो लोम्बार्दी भी उपस्थित थे।
लिसनेर ने कहा कि ला स्काला में संत पापा का स्वागत करना उनके लिए गर्व की बात है क्योंकि संत पापा स्वयं महान संगीत विशेषज्ञ हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि संगीत समारोह हाल ही में इटली के एमिलिया रोमान्या क्षेत्र के आये भूकम्प से प्रभावित हुए पीडितों को समर्पित होगा। अंततः लोम्बार्दी ने यातायात, सुरक्षा और चिकित्सा सेवा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी क्योंकि हजारों की संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुँचने की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने कहा कि इतने बडे समारोह या कार्यक्रमों में शामिल होनेवाले लोगों को सेवा और सुरक्षा उपलब्ध कराने की पर्याप्त व्यवस्था करने का प्रयास है।








All the contents on this site are copyrighted ©.