2012-05-31 16:24:01

भूख विषय पर कारितास द्वारा आस्ट्रिया के वियेना में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन


वियेना आस्ट्रिया 30 मई 2012 (जेनिथ) कारितास द्वारा आस्ट्रिया के वियेना में पहली और दूसरी जून को विश्व भर में भूख और खाद्य सुरक्षा विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इस सम्मेलन का लक्ष्य इस वैश्विक मुददे का समाधान खोजना होगा कि क्यों 925 मिलियन लोग दुनिया भर में भूख की समस्या से पीडित हैं।

कारितास इंटरनेशनालिस के अध्यक्ष कार्डिनल ओस्कार रोदरिग्वेज मारादियागा ने कहा कि भूख के कारण प्रत्येक 12 सेकेंड में क बच्चे की मौत हो जाती है। इस सम्मेलन में विश्व भर से आये प्रतिनिधि भूख के संरचनात्मक कारणों पर तथा सहायता एंजेंसियाँ कैसे प्रभावी रूप से इस मामलें में काम कर सकें तथा भोजन संबंधी मौलिक अधिकार सुनिश्चित किया जा सके इन पर विचार विमर्ष करेंगे। विश्व भर से आये प्रशासनाधिकारी, नीति निर्माता, अकादमिक विशेषज्ञ, पत्रकार और विभिन्न नागरिक समुदायों और समाज के प्रतिनिधि वियेना सम्मेलन में भाग लेंगे।

कारितास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भूख की समस्या के समाधान के लिए उपायों की खोज करना कारितास के काम के मूल में है। कारितास चाहती है कि भूख और कुपोषण को समूल नाश करने के संघर्ष में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संगठित करे। कारितास के अध्यक्ष कार्डिनल माराडियागा सम्मेलन का उदघाटन करेंगे। भूख और कुपोषण पर वैश्विक अन्याय के प्रभाव तथा वास्तविक परिवर्तन पाने के उपायों पर संयुक्त राष्ट्र संघ के भूतपूर्व महासचिव कोफी अन्नान के सलाहकार तेसफाई तेकले प्रतिनिधियों को सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन को सम्बोधित करनेवाली अन्य वक्ता है अंतरराष्ट्रीय सहयोग और मानवतावादी सहायता के लिए यूरोपीय कमिश्नर क्रिस्तालिना जोरजिवा। वे भूख के खिलाफ संघर्ष में यूरोपीय संघ की भूमिका और जिम्मेदारी पर अपने विचार व्यक्त करेंगी।

कारितास आस्ट्रिया के अंतरराष्ट्रीय प्रोग्राम के महासचिव तथा इस सम्मेलन के संयोजक क्रिस्टोफ स्वेफर ने कहा कि कारितास की दृढ़ मान्यता है, भूख रहित भविष्य कोई असंभव सपना नहीं है। यह वह दर्शन है जिसके लिए हमें संघर्ष करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.