2012-05-30 12:10:47

अम्मानः सिर पर पर्दा न करने के लिये ख्रीस्तीय महिला को नौकरी से हटाया गया


अम्मान, 30 मई सन् 2012 (एशियान्यूज़): जॉर्डन की विवियन सालामेह नामक ख्रीस्तीय महिला को जॉर्डन दुबई इस्लामिक बैंक ने सिर्फ इसलिये नौकरी से निकाल दिया है कि उन्होंने नये नियमों के अनुसार दफ्तर में सिर पर पर्दा रखने से इनकार कर दिया था।

जॉर्डन के ख्रीस्तीयों ने मीडिया से अपील की है कि वह जॉर्डन में धार्मिक स्वतंत्रता तथा ख्रीस्तीय-मुस्लिम वार्ता की बहाली हेतु प्रयास करे।

अम्मान में काथलिक मीडिया सेन्टर के निर्देशक तथा लैटिन प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ के पुरोहित फादर रिफात बदर ने कहा, "जॉर्डन समाज में मौन ढंग से इस्लामीकरण की प्रक्रिया जारी है।" उन्होंने कहा, "खाड़ी के देश जनता में इस्लामी शरिया नियमों को लाने के लिये बैंकिंग निकाय का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब तक ख्रीस्तीयों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया गया था। सरकार को चाहिये कि वह देश में पक्षपातपूर्ण नियमों को लागू न होने दे।" फादर बदर ने कहा कि जॉर्डन का संविधान धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करता है।

एशियान्यूज़ के अनुसार विवियन सालामेह विगत 25 वर्षों से जॉर्डन के इन्डसट्रियल डिवेलपमेन्ट बैंक में नौकरी कर रही थीं। सन् 2010 में जॉर्डन दुबई इस्लामिक बैंक ने इस बैंक को खरीद लिया था तथा इस्लामी नियम लागू कर दिये थे जिसके तहत खास पोशाक पहनना तथा सिर को ढँकना भी एक नियम था। विवियन पोशाख पहनने पर सहमत हो गई किन्तु सिर ढँकने से उन्होंने इनकार कर दिया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.