2012-05-29 11:40:17

वाटिकन सिटीः वाटिकन प्रवक्ता ने वाटिलीक्स में किसी कार्डिनल के संलग्न होने से किया इनकार


वाटिकन सिटी, 29 मई सन् 2012 (सेदोक): वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने वाटिलीक्स प्रकरण में किसी भी कार्डिनल के संलग्न होने से इनकार किया है।

सोमवार को इताली मीडिया में प्रकाशित किया गया था कि वाटिकन में सत्ता हड़पने के इच्छुक किसी कार्डिनल तथा एक महिला ने वाटिकन तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के ख़ास दस्तावेज़ों को मीडिया के हवाले कर दिया था।

वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि कार्डिनलों के एक विशेष आयोग द्वारा दस्तावेज़ों के लीक होने के प्रकरण की जाँच पड़ताल की जा रही है तथा संदिग्धों में कोई भी कार्डिनल शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी महिला के लिप्त होने का समाचार भी अटकलबाज़ी के सिवाय और कुछ नहीं है।

फादर लोमबारदी ने पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे ज़िम्मेदारी के साथ समाचारों की प्रकाशना करें तथा अटकलों को तूल न दें।

उन्होंने बताया कि वाटिलीक्स प्रकरण में गिरफ्तार सन्त पापा का घरेलु नौकर पावलो गाब्रिएली न्यायाधीशों के साथ सहयोग कर रहा है। फादर लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सन्त पापा इस प्रकरण से बहुत दुखी हैं किन्तु शान्ति कायम रखे हुए हैं तथा मंगलकामना करते हैं कि सत्य का पता लगाने हेतु सभी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ काम करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.