2012-05-29 11:42:51

मुम्बईः मुम्बई महाधर्मप्रान्त लोकधर्मियों के साथ सम्बन्धों को मज़बूत करने की दिशा में


मुम्बई, 29 मई सन् 2012 (ऊका): मुम्बई महाधर्मप्रान्त लोकधर्मियों के साथ सम्बन्धों को मज़बूत करने हेतु एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर रहा है।

मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस ने उक्त विचार गोष्ठी बुलाई है जो, गोरेगाँव स्थित सेन्ट पायस गुरुकुल में 14 से 16 नवम्बर तक जारी रहेगी।

विचार गोष्ठी के विषय में समन्वयकर्त्ता फादर गिलबर्ट डिलीमा ने कहा, "हमें देखना है कि हम लोगों तक पहुँच सकते हैं अथवा नहीं तथा इस बात का पता लगाना है कि उनकी समस्याओं के लिये हमारे पास समाधान हैं अथवा नहीं।"

फादर डिलीमा ने बताया कि कलीसिया द्वारा संचालित मुम्बई का निर्मला निकेतन महाधर्मप्रान्त की ओर से विचार गोष्ठी से पूर्व एक सर्वे करेगा ताकि पता लगाया जा सके किन किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि मुम्बई महाधर्मप्रान्त हर दसवें वर्ष इस प्रकार की विचारगोष्ठियों का आयोजन करता है इसलिये द्रुत गति से विकसित वर्तमान विश्व की पृष्ठभूमि में, नवीनीकरण हेतु, उक्त विचारगोष्ठी अति महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.