2012-05-28 13:24:45

भूकम्प पीड़ितों के लिये 1 लाख यूरो


रोम, 28 मई, 2012 ( वीआर, अँग्रेजी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने उत्तरी इटली के एमिलिया रोमानिया प्राँत में आये भूकम्प पीड़ितों के लिये 1 लाख यूरो (करीब 70 लाख रूपये) की मदद राशि दान की।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी की और बताया कि 20 मई को आये भूकम्प से कारपी, मन्तुवा, मोदेना, फेर्रारा, कोमाकिया और नोनन्तोला धर्मप्रांत क्षतिग्रस्त हुए है।

संत पापा ने मदद की विशेष राशि को पोन्तिफिकल कौंसिल कोर ऊनुम द्वारा पीड़ितों तक पहुँचाया जायेगा।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा द्वारा दी राशि को विभिन्न धर्मप्रांतों में बाँटा जायेगा ताकि लोगों इससे उस क्षेत्र में आये भूकम्पपीड़ितों का कल्याण हो सके।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि संत पापा की पीड़ितों को मदद करने और अपनी आध्यात्मिक निकटता प्रकट करने का ठोस कदम है।

भूकम्प के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इसकी तीव्रता रिचल स्केल पर 6.0 मापी गयी। उत्तरी प्राँत में आये इस भूकम्प से 7 लोगों की मृत्यु, 50 गंभीर रूप से घायल अनेकों लापता और करीब 3000 लोग बेघर-बार हो गये हैं। बेघर-बार लोगों के लिए अस्थायी आवास की व्यवस्था की गयी है।

















All the contents on this site are copyrighted ©.