2012-05-26 14:05:44

विश्व परिवार दिवस के अवसर विशेष दण्डमोचन


रोम, 26 मई, 2012 ( ज़ेनित, वीआर, अंग्रेजी) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें इटली के मिलान में 30 मई से 3 जून तक आयोजित 7वें विश्व परिवार दिवस के अवसर पर लोगों को विशेष दण्डमोचन देंगे।

तीन दिवसीय विश्व परिवार दिवस की विषयवस्तु है "परिवारः श्रम और महोत्सव"। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें स्वयं विश्व परिवार दिवस के लिये मिलान जायेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ज़ेनित समाचार के अनुसार ‘इंडलजेन्स’ या ‘दण्डमोचन’ का अभिप्राय है शोधकअग्नि की सजा से ऐसे पापों के लिये पूर्ण या आंशिक मुक्ति, जो पापस्वीकार संस्कार द्वारा पहले ही क्षमा किये जा चुके हों।

आयोजकों के अनुसार दण्डमोचन पाने के लिये व्यक्ति को कई बातों के पूरा करने की सलाह दी गयी है जैसे पापस्वीकार करना, परमप्रसाद लेना, संत पापा के मतलबों के लिये प्रार्थना करना और पाप से दूर रहना।

समाचार के अनुसार 16 मई को मुख्य दण्डमोचक कार्डिनल मनुएल मोनतेइरो दे कास्तरो और अपोस्तोलिक दण्डमोचक धर्माध्यक्ष जियानफ्रांको जिरोत्ती ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके अनुसार ऐसे लोगों को जो स्वयं को परिवार के लिये पूर्ण रूप से समर्पित कर देंगे, संत पापा दो तरह का दण्डमोचन प्रदान करेंगे।

पहला, दण्डमोचन उन लोगों को प्राप्त होगा जो व्यक्तिगत रूप से विश्व परिवार दिवस में हिस्सा लेंगे।

और दूसरा, ऐसे लोगों को भी दण्डमोचन प्राप्त होगा जो विश्व परिवार दिवस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो पायेंगे पर ऐसे समय में ‘हे पिता हमारे’ विश्वास और अन्य प्रार्थनायें करेंगे, जब मिलान में संत पापा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और उनके कार्यक्रमों का प्रसारण टीवी और रेडियो में होगा।

ज़ेनित समाचार के अनुसार विश्वासी 30 मई से 3 जून तक जब भी पश्चात्तापी ह्रदय से अपने परिवार की भलाई के लिये प्रार्थना करेंगे तो उन्हें भी आंशिक दण्डमोचन प्राप्त होगा।





















All the contents on this site are copyrighted ©.