2012-05-25 16:35:53

चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री की संत पापा के साथ मुलाकात


वाटिकन सिटी 25 मई 2012 (सेदोक) चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेटर नेकास ने 25 मई को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार किया। दोनों नेताओं ने निजी बातचीत के समय संत पापा द्वारा सन 2009 में की गयी चेक गणराज्य की प्रेरितिक यात्रा का सहर्ष स्मरण किया तथा इसके बाद परस्पर हित के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस समय चेक गणराज्य में कलीसियाई सम्पत्ति के विषय पर विधेयक के प्रारूप की जाँच संसद सदस्यों द्वारा की जा रही है। आशा व्यक्त की गयी कि विधायी प्रक्रिया का अंत सकारात्मक निष्कर्ष से होगा ताकि देश में काथलिक कलीसिया के योगदान का प्रभावी रूप से सम्मान किया जा सके। दोनों पक्षों ने कलीसिया और सरकार के मध्य संबंधों का नियमन एक समझौते द्वारा करने एवं विभिन्न सांस्थानिक स्तरों पर नियमित और रचनात्मक संवाद बनाये रखने की इच्छा व्यक्त की।
संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेटर नेकास ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के प्रभारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.