2012-05-25 16:43:25

काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा और सिद्धांतों के प्रसार के लिए प्रतियोगिता का आयोजन


वाटिकन सिटी 25 मई 2012 (वी आर अंग्रेजी) वाटिकन के ‘Centesimus Annus Foundation’ ने राजनीति, समाज और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में ख्रीस्तीय मूल्यों के प्रसार के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया है. पुरस्कार के रूप में 50 हजार यूरो उस व्यक्ति को दिया जो सर्वश्रेष्ठ रूप से व्याख्या करता है कि अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास की स्थिति में सुधार लाने के लिए कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत का उपयोग कैसे किया जा सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 जून है इसमें सब शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है जिन्होंने 1991 के बाद से कलीसिया की सामाजिक सिद्धांत पर अपने लेखों का प्रकाशन किया है।

चेन्तीसेमुस फाउंडेशन वाटिकन का फाउंडेशन है इसकी स्थापना सन 1991 में की गयी। काथलिक कलीसिया के पहले सामाजिक विश्वपत्र रेरुम नोवारूम को संत पापा लियो तेरहवें द्वारा प्रकाशित किये जाने के 100 वें वर्ष का समारोह मनाने के लिए संत पापा जौन पौल द्वितीय ने 1991 में अपने सामाजिक विश्वपत्र चेन्तीसीमुस आन्नुस का प्रकाशन किया था। लातिनी शब्द का अर्थ है एकसौ वाँ वर्ष। सामाजिक विश्वपत्र में मुख्यतः इस बात पर गौर किया जाता है कि अर्थव्यवस्था और समाज में कलीसिया की सामाजिक शिक्षा को कैसे व्यापक रूप में लागू किया जा सके।

चेन्तेसीमुस आन्नुस फाउंडेशन का लक्ष्य कलीसिया की सामाजिक शिक्षा के सिद्धान्तों और विचारों का प्रसार करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.