2012-05-24 16:59:09

मंगोलिया के काथलिकों द्वारा प्रार्थना करने का आग्रह


होहूट चीन 24 मई 2012 (सीएनएस) चीन के मंगोलिया स्वायत्तशासी क्षेत्र के काथलिकों ने विश्वासियों से 24 मई को, चीन में कलीसिया के लिए प्रार्थना के विश्व दिवस के अवसर पर प्रार्थना करने का आह्वान किया है। ऊकान समाचार सेवा के कलीसियाई सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि क्षेत्र में काथलिक समुदाय को अधिकारियों के बहुत अत्याचारी कृत्यों का सामना करना पड़ रहा है जो चाहते हैं कि भूमिगत कलीसिया अर्थात काथलिक समुदाय, सरकार समर्थित देशभक्त एसोसियेशन अर्थात पैटरियोटिक एसोसियेशन से जुडे। उन्होंने ऊकान समाचार सेवा से कहा कि बहुत संभावना है कि विश्वासियों को, पेंतेकोस्त पर्व जो चीन में मनाये जानेवाले 4 प्रमुख त्योहारों में शामिल है, मौन रहकर मनाना पडेगा जैसा कि उन्होंने पास्का पर्व के समय किया।
सूत्रों ने बताया कि देशभक्त एसोसियेशन को समर्थन देने से इंकार करने के कारण गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत कलीसिया के पुरोहित छिपते हैं तथा अपने मेषपालीय काम को सामान्य तरीके से सम्पन्न नहीं कर पाते हैं। भूमिगत कलीसिया के धर्मप्रांतीय प्रशासक फादर जोसेफ गवाओ जियांगपिंग को 15 फरवरी को गिरफ्तार किये जाने के बाद से होहूट स्थित केन्द्र में एकांत में बंद कर दिया गया है ।
कलीसियाई सूत्रों का कहना है कि 40 वर्षीय पुरोहित का स्वास्थ्य निरंतर पूछताछ और यातना से बहुत कमजोर हो गया है। स्थानीय अधिकारी उनकी कैद की स्थिति को बढ़ा सकते हैं यह सोचते हुए कि यदि उन्हें छोड़ देते हैं तो स्थानीय काथलिकों के मध्य उनका प्रभाव बढ़ जाएगा अथवा उन्हें सज़ा सुनाते हैं तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा। एक सूत्र के अनुसार यदि पुरोहित को रिहा कर दिया जाता है तो आधिकारिक कलीसियाई समुदाय के विस्तार को यह प्रभावित करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.