2012-05-22 11:59:16

जकार्ताः इस्लामी चरमपंथियों ने बेसाकी ख्रीस्तीयों पर किया हमला


जकार्ता, 22 मई सन् 2012 (एशियान्यूज़): इन्डोनेशिया के जकार्ता स्थित बेसाकी में इस्लामी चरमपंथियों ने, पुलिस की उपस्थिति के बावजूद, रविवार को, प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय समुदाय के एक आराधनालय पर हमला कर दिया। इससे पहले गुरुवार 17 मई को प्रभु येसु ख्रीस्त के स्वर्गारोहण महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रार्थना सभा पर भी इस्लामी चरमपंथियों ने आक्रमण किया था। उस अवसर पर चरमपंथियों ने घिनौनी हरकत की तथा आराधनालय पर पत्थर एवं मलमूत्र से भरी थैलियाँ फेंकी।

चश्मदीद गवाहों के अनुसार रविवार को जब विश्वासी आराधनालय की ओर बढ़ रहे थे तब प्रवेश द्वार पर ही चरमपंथियों ने उन्हें रोक दिया। अनहोनी को रोकने के लिये पुलिस ने आराधनालय के इर्द गिर्द पहरा लगाया था किन्तु इसके बावजूद लगभग चार सौ चरमपंथियों ने आराधनालय को घेर लिया तथा ख्रीस्तीयों के विरुद्ध अपमानजनक नारे लगाये। ऊका समाचार के अनुसार चरमपंथियों में केवल पुरुष ही नहीं अपितु महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे।

एशिया समाचार से बातचीत में प्रॉटेस्टेण्ट समुदाय के प्रमुख रेव्ह. पाल्ती पंजायथन ने कहा कि यह बहुत ही चिन्ताजनक बात है कि पुलिस की उपस्थिति में ख्रीस्तीयों पर हमला हुआ।











All the contents on this site are copyrighted ©.