2012-05-21 13:04:31

मुम्बई महाधर्मप्रांत मीडिया प्रभाव पर सर्वेक्षण करेगा


मुम्बई, 21 मई, 2012 (कैथन्यूज़) मुम्बई महाधर्मप्रांत ने मीडिया की नयी तकनीकि और सामाजिक परिवर्तन के कारण सामुदायिक जीवन पर होने वाले प्रभावों पर एक सर्वेक्षण करने का निर्णय किया है।

मुम्बई महाधर्मप्रांत के परामर्श देने वाली समिति के संयोजक गिलबर्ट दे लीमा ने बतलाया कि इस सर्वेक्षण में पिछले दशकों में कलीसिया द्वारा अपनाये जाने वाले विभिन्न मीडिया तकनीकियों के कारण समाज व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है।

फादर गिलबर्ट के अनुसार मीडिया के प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्त करना भारत के सबसे बड़े धर्मप्रांत के 122 पल्लियों के लिये कार्ययोजना बनाने में मददगार सिद्ध होगी।

अपनी कार्ययोजना के बारे में बतलाते हुए उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के परिणामों पर 12 से 14 विचार-विमर्श किया जायेगा।

मीडिया के प्रभाव संबंधी परामर्श के अलावा इसके लिये बनी कार्यकारिणी समिति ने पिछले तीन महीनों में पल्लियों के 5,516 लोगों का सर्वे किया जिसमें पुरोहित, धर्मसमाजी बहनें, समितियों के अध्यक्ष, लोकधर्मी और शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े लोग शामिल थे।

समिति सदस्य फादर निजेल बारेत ने कहा कि सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी जिसे पल्लियों को दिया जायेगा ताकि वे इस पर विचार-विमर्श करें। अन्ततः पूरी समिति एक कार्ययोजना तैयार करेगी जिसे मुम्बई महाधर्मप्रांत में लागू किया जायेगा।

21 वर्षीय जेनिया डी कुनहा नामक एक युवा कार्यकर्ता ने इस बात की सहमति दिखलायी कि मीडिया के प्रभाव से पल्ली वासियों के जीवन में बदलाव आया है।












All the contents on this site are copyrighted ©.