2012-05-21 13:00:50

गुप्त दस्तावेज़ों का प्रकाशन ‘मानहानिकारक और संदिग्ध पत्रकारिता’


रोम, 21 मई, 2012 (वी.आर, अँग्रेजी) वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा, "हाल में वाटिकन परमधर्मपीठ और संत पापा के गुप्त दस्तावेज़ों का प्रकाशन मानहानिकारक और संदिग्ध पत्रकारिता है। यह स्पष्ट रूप से आपराधिक चरित्र वाला कृत्य है।"

फादर लोमबारदी ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने वाटिकन टेलेविज़न चैनल के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘ऑक्तावा दियेस’ में ‘हिज़ होलीनेस’ नामक किताब पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

उन्होंने कहा, " ‘हिज़ होलीनेस’ का प्रकाशन संत पापा और उनके सहयोगियों द्वारा पत्रों द्वारा संदेशों के आदान-प्रदान की व्यक्तिगत गोपनीयता अधिकार और पत्र-व्यवहार की स्वतंत्रता का हनन है।"

वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने जानकारी दी कि वाटिकन परमधर्मपीठ इस सम्बध में खोजबीन जारी रखेगी क्योंकि यह संत पापा की व्यक्तिगत मर्यादा और काथलिक कलीसिया के धर्मगुरु और वाटिकन सिटी स्टेट के अध्यक्ष रूप में उनकी गोपनीयता का उल्लंघन है।

उन्होंने यह भी कहा कि वाटिकन परमधर्मपीठ इस संबंध में उचित कदम उठायेगी।

जेस्विट फादर लोमबारदी ने कहा है कि उन लोगों को कानून के सामने जवाब देना होगा जिन्होंने दस्तावेज़ों को चोरी-छिपे हस्तगत किया और चुराये गये गुप्त सूचनाओं का उपयोग ग़ैरकानूनी रूप से लाभ के उद्देश्य से किया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय निदेशक ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो वे इसके समाधान के लिये अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील भी करेंगे।

विदित हो इताली पत्रकार जियानलुइजी नुत्सी ने अपनी किताब ‘सूआ सन्तिता’ अर्थात् ‘हिज़ होलीनेस’ का प्रकाशन किया है जिसमें वाटिकन के विभिन्न गुप्त दस्तावेज़ों एवं पत्रों का संकलन किया गया है।













All the contents on this site are copyrighted ©.