2012-05-19 16:24:19

सिस्टर मरियोला सेक्वेइरा को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्या नियुक्त


जयपुर, 19 मई, 2012 (कैथन्यूज़) राजस्थान सरकार ने ‘मिशन ऑफ द सिस्टर्स ऑप अजमेर’ की सिस्टर मरियोला सेक्वेइरा को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्या नियुक्त किया है।
पूर्व विधायक मुहम्मद महिर आज़ाद राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हैं।
मंगलोर में जन्मी सिस्टर मरियोला राजस्थान समाज सेवी कार्यकर्ता रूप में विख्याता रही है विशेष रूप से उन्होंने कारावास में बंदियो के अधिकारों के लिये कार्य किया है। सन् 2010 के मार्च महीने में टेलेविज़न चैनल सीएनएन-आईबीएन ने महिला बंदियों के पुनर्वास में अपना योगदान देने के लिये ‘रियल हीरोस अवार्ड’ से सम्मानित प्रदान किया था।
सिस्टर मरियोला सन् 2004 से ही ‘प्रिसन मिनिस्टरी इंडिया’ की संयोजिका रूप में अपना सहयोग दिया है और राजस्थान के अजमेर के ‘ग्रिवन्स कमिटि ऑन सेक्सुअ हैरासमेंट अट द वर्क प्लेस अट सेंट्रल जेल’ की भी सदस्या है।
सिस्टर मरियोला के अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या मनोनीत होने पर ईसाइयों अपनी खुशी प्रकट की है और सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रोय और कविता श्रीवास्ताव सहित अनेक लोगों ने बधाई और शुभकामना संदेश भेजा है।
विदित हो कि सामाजिक कार्यकर्ता सिस्टर ‘पीपल्स युनियन फॉर सिविल लिबरटीस’ की सक्रिय सदस्या भी रही हैं।
उनके प्रयासों से पिछले वर्ष 25 जनवरी को ऐसे मानसिक रूप से विक्षिप्त कैदियों को रिहा कर दिया गया जिन्होंने 18 साल तक जेल में बिताया।











All the contents on this site are copyrighted ©.