2012-05-16 17:47:33

विश्वास के वर्ष के लिए विश्वव्यापी रोजरी अभियान


वाटिकन सिटी 16 मई 2012 (सीएनए) सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ तथा पोंटिफिक मिशन सोसायटीज विश्वास के वर्ष को देखते हुए विश्व व्यापी रोजरी अभियान चलायेंगे। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा आहूत विश्वास का वर्ष 11 अक्तूबर 2012 से आरम्भ होकर 2013 में ख्रीस्त राजा के समारोही पर्व दिवस पर समाप्त हेगा।

पोंटिफिकल मिशन सोसायटीज के निदेशकों ने 11 मई को संत पापा के साथ मुलाकात करने के समय उक्त रोजरी अभियान की घोषणा की। संत पापा ने कहा कि सुसमाचार प्रचार संबंधी उक्त धर्मसंघ के इस अभियान को वे सहर्ष प्रोत्साहन देते हैं। पवित्र मालाबिन्ती के माध्यम से सुसमाचार प्रचार करने और बपतिस्मा प्राप्त अनेक लोगों को विश्वास की पुर्नखोज करने और इसे गहन बनाने कि लिए इस योजना के द्वारा सहायता मिलेगी।

नवीन सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे फिसिकेल्ला ने लोजरवातोरे रोमानो समाचार पत्र में एक लेख में कहा कि आगामी विश्वास का वर्ष सम्पूर्ण कलीसिया को लक्षित है ताकि विश्वास के सामने उत्पन्न गहन संकट जो असंख्य ईसाईयों को प्रभावित करता है, कलीसिया नवीकृत उत्साह से येसु के वास्तविक चेहरे को पुनः दिखा सके। यह वर्ष हम सबके लिए है क्योंकि विश्वास की सतत यात्रा में हम अपने कदमों के लिए नवीन ताकत तथा विश्वास का प्रभावी साक्ष्य देने की जरूरत महसूस करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.