2012-05-16 13:26:13

जीवनसमर्थकों के 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन में रेकॉर्ड तोड़ भीड़


डेनवेर, कनाडा, 16 मई, 2012 (सीएनए) ‘मूसा की यात्रा’ नामक फेसबुक वीडियो गेम के बाद येसु के जीवन पर पहला फेसबुक वीडियो गेम ‘‘द जर्नी ऑफ जीज़सः द कोलिंग’ (येसु की यात्राःबुलावा) बनाया गया है।
येसु की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए लाइट स्लाइड गेम्स के संस्थापक ब्रेन्ट डूसिंग ने सीएनए समाचार सूत्रों को बताया कि ‘द जर्नी ऑफ जीज़सः द कोलिंग’ के द्वारा लोग येसु के जीवन का व्यक्तिगत अनुभव कर पायेंगे।
उन्होंने कहा कि आज इस बात की ज़रूरत है कि येसु की कहानी को बतलाया जाये।
विदित हो कि ‘लाइटसाइड गेम कम्पनी’ का पहला फेसबुक गेम जो मूसा के जीवन पर आधारित था बहुत लोकप्रिय हुआ था, जिसमें 2 मिलियन से भी अधिक लोगों ने अपना नाम पंजीकृत कराया था।
डूजिंग ने कहा कि आज फेसबुक बहुत ही महत्वपूर्ण है और फेसबुक गेम के उपभोक्ता बतलाते हैं कि उन्हें इस तरह के खेलों का इन्तज़ार है।
कम्पनी के मैंनेजर की आशा है कि कई लोग इस फेसबुक गेम के द्वारा येसु के सुसमाचार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और येसु के संदेशों के बारे में सुन पायेंगे।
उन्होंने बतलाया कि इस खेल में येसु की जीवनी के साथ उनके सार्वजनिक जीवन की चर्चा है। खेल में प्रतिभागी वस्तुओं को जमा करते और येसु के मिशन के आगे बढ़ने के साथ ही वे फेसबुक के अपने मित्रों के साथ व्यापार करते हैं।
उन्होंने कहा कि गेम मनोरंजन के लिये बनाया गया है पर उन्होंने इसको बाइबल पर आधारित बनाया है ताकि इसका संदेश लोगों तक पहुँचे। उनका कहना है कि गेम खेलनेवाला कई चुनौतियों का सामना करते, उसे पार करते और प्रेरितों के साथ चलते हुए येसु के सार्वजनिक जीवन का साक्ष्य देगा और उसके मिशन में सहभागी हो पायेगा।
डूजिंग ने बतालाया कि यह फेसबुक गेम मुफ्त है पर लोग इसे खरीद सकते हैं और उससे आने वाली आमदनी को एक स्वयंसेवी संस्थान ‘कोम्पैशन इंटरनैशनल’ को दे दिया जायेगा जिसका उपयोग ग़रीब और वंचित बच्चों के लिये किया जायेगा।
उनकी आशा है कि मूसा की कहानी के समान ही येसु के जीवन पर बना फेसबुक गेम, फेसबुक उपभोक्ताओं के बीच लोकप्रिय हो पायेगा।
विदित हो मूसा की यात्रा का खेल इंगलिश, स्पानी, फ्रेंच, जर्मन और पुर्तगाली भाषा में उपलब्ध कराया जा चुका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.