2012-05-15 17:11:43

फादर दोमिनिक डिअबेरो भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के नये जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त


नई दिल्ली 15 मई 2012 (ऊकान) फादर दोमिनिक डिअबेरो भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय संघ या सीबीसीआई के जनसम्पर्क अधिकारी या प्रवक्ता नियुक्त किये गये हैं। इस पद पर वे पहली जून से योगदान देंगे। महाराष्ट्र में वसई धर्मप्रांत के पुरोहित फादर दोमिनिक डिअबेरो सीबीसीआई के प्रवक्ता फादर बाबू जोसेफ का स्थान लेगें जो इस पद पर 9 साल से अधिक समय तक कार्यरत रहे।

फादर दोमिनिक इस समय दिल्ली उत्तरप्रदेश की सीमा पर वैशाली में सस्थित सीबीसीआई की मीडिया प्रशिक्षण संस्थान नेशनल इंस्टीच्ट ओफ सोशल कम्यूनिकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (निस्कोर्ट) में रजिस्ट्रार और जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मुम्बई स्थित जेवियर इंस्टिच्यूट औफ कम्यूनिकेशन्स से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

नई दिल्ली स्थित सीबीसीआई के मुख्यालय में सोमवार को आयोजित एक समारोह में फादर बाबू जोसेफ को विदाई दी गयी तथा उनके उत्तराधिकारी का स्वागत किया गया। सीबीसीआई के महासचिव आगरा के महाधर्माध्यक्ष अल्बर्ट डिसूजा ने दिव्य शब्द धर्मसंघ के पुरोहित फादर बाबू जोसेफ द्वारा अर्पित सेवा का उल्लेख किया जिन्होंने देश के सबसे अधिक उथलपुथल वाले समय में सामाजिक, राजनैतिक और नैतिक मुददों पर भारतीय कलीसिया के दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया। मीडिया कर्मियों और सीबीसीआई के स्टाफ के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए महाधर्माध्यक्ष डिसूजा ने कहा कि फादर जोसेफ कलीसिया के लिए सही समय पर सही व्यक्ति थे जिन्होंने देश और समाज को प्रभावित करनेवाले विभिन्न मुददों पर विश्व को भारतीय चर्च के पक्ष की जानकारी दी। उन्होंने सचेत प्रयास किया कि विवाद रहित रहते हुए सही दृष्टिकोण को प्रस्तुत करें।

फादर बाबू जोसेफ ने कहा कि उनका मुख्य और कठिन काम कलीसिया के लिए समाज में स्थान बनाना और सत्ता के गलियारे में सामाजिक, नैतिक और राजनैतिक मुददों पर हमारे दृष्टिकोण को प्रस्तुत करना था।

फादर बाबू जोसेफ मध्यप्रदेश में काथलिक चर्च के जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में काम करने बाद सन 2003 में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के जन सम्पर्क अधिकारी या प्रवक्ता नियुक्त किये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.