2012-05-11 12:49:55

लतिन अमेरिकी यहूदी काँग्रेस के प्रतिनिधि वाटिकन में


वाटिकन सिटी, 11 मई, 2012 (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने 10 मई वृहस्पतिवार को लतिन अमेरिकी यहूदी काँग्रेस के प्रतिनिधियों से को मुलाक़ात की।

12 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों से संगठित लतिन अमेरिकी यहूदी काँग्रेस का प्रतिनिधित्व जैक तेरपिन्स ने किया। संत पापा ने प्रतिनिधियों मिलकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है कहा कहा कि इस भेंट से दो समुदायों के बीच वार्ता और सहयोग को बढ़ावा मिला है।

यहूदी काँग्रेस के अध्यक्ष तेरपिन्स ने कहा,"लतिन अमेरिकी देशों में यहूदी और काथलिकों के संबंध न सिर्फ़ सकारात्मक सह-अस्तित्व के उदाहरण है पर मित्रता और सहयोग का भी एक सुन्दर नमूना है।"

मुलाक़ात के दौरान संत पापा ने द्वितीय वाटिकन महासभा की पचास वर्षीय जुबिली समारोह की चर्चा की जो अक्तूबर महीने में मनाया जायेगा।

उन्होंने अन्तरधार्मिक वार्ता से संबंधित दस्तावेज़ ‘नोस्तरा आयेताते’ की चर्चा की और कहा, "यह दस्तावेज़ आज भी दो धर्मों के विश्वासियों के बीच सम्मान सहयोग और समझदारी को बढ़ाने के लिये घोषणापत्र और मार्गदर्शक है।"

उन्होंने कहा, "घोषणापत्र ने न केवल यहूदी-विरोधी भावना के ख़िलाफ एक स्पष्ट नीति दिखायी पर यहूदी और ईसाइयों के बीच ईशशास्त्रीय पुनर्निधारण की भी नींव रखी। इतना ही नहीं इसने इस बात पर भी अपना विश्वास व्यक्त किया कि ईसाइयों और यहूदियों द्वारा आध्यात्मिक धरोहर की सराहना करने से आपसी समझदारी और सम्मान की भावना बढ़ेगी।"




















All the contents on this site are copyrighted ©.