2012-05-08 15:23:28

स्विस सुरक्षा दस्ते के नये सैनिकों के लिए संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी 8 मई 2012 (सेदोक एशिया न्यूज) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्विस सुरक्षा दस्ते के 26 नये सैनिकों को 7 मई को दिये गये संदेश में उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा कि रोम में व्यतीत करने के लिए मिले समय का उपयोग वे ख्रीस्त के साथ मित्रता विकसित करने, उनकी कलीसिया के लिए अपने प्यार को बढाने तथा हर ख्रीस्तीय जीवन के लक्ष्य अर्थात पवित्रता में बढ़ने के लिए करें।
संत पापा की सुरक्षा के लिए वाटिकन के स्विस सुरक्षा दस्ते में शामिल होनेवाले नये सैनिक प्रतिवर्ष 6 मई को शपथ लेते हैं। स्मरण रहे कि 6 मई सन 1527 को संत पापा क्लेमेंट सप्तम की रक्षा करते हुए 147 सैनिक शहीद हो गये थे।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्विस सुरक्षा दस्ते के नये सैनिकों और उनके परिजनों को 7 मई को सम्बोधित करते हुए कहा यह बहुत ह्दयस्पर्शी है कि संत पापा की रक्षा करने के लिए स्विस युवा अपने जीवन के वर्षों को समर्पित करते हैं। यह काम केवल उनके द्वारा समुचित रूप से किया जा सकता है जो काथलिक विश्वास में सुदृढ़ हैं, जिन्में येसु ख्रीस्त की कलीसिया के प्रति प्यार और निष्ठा है, जिन्में दैनिक जीवन के काम छोटे या बड़े इन्हें करने के लिए सजगता और निरंतरता है, जिन्में साहस और विनम्रता, परोपकार तथा उदार भावना है।
संत पापा ने कहा कि स्विस गार्ड के सदस्यों ने इन वर्षों में उपरोक्त गुणों को दिखाते हुए स्वयं को विशिष्ट बनाया है। उन्होंने न केवल वाटिकन में सेवाअवधि के वर्षों में लेकिन बाद में भी पुरोहित, विवाहित पुरूष या निष्ठावान काथलिक के रूप में अपने जीवन में विशिष्टताओं को प्रदर्शित किया है।
संत पापा ने कहा कि दूसरों को प्यार देने के लिए जरूरी है कि दिव्य उदारता की निधि से स्वयं को पोषित करें, हम प्रार्थना की लम्बी अवधि, ईश वचन का नियमित श्रवण तथा यूखरिस्त के रहस्य पर केन्द्रित सम्पूर्ण जीवन के लिए आभारी हों। वाटिकन में रहते हुए अपने कार्यों में प्रभावी बनने का रहस्य है कि ख्रीस्त के सतत संदर्भ को ध्यान में रखा जाये।
संत पापा की रक्षा के लिए स्विस सुरक्षा दस्ते की स्थापना सन 1506 में की गयी थी। इस दस्ते में शामिल होनेवाले स्विटजरलैंड के युवा 2 वर्ष तक वाटिकन में अपनी सेवा दे सकते हैं। स्विस सुरक्षा दस्ते में शामिल होने के इच्छुक रंगरूट की पात्रता शर्तें हैं- अविवाहित होना, स्विटजरलैंड का नागरिक होना, 19 से 30 वर्ष होना, न्यूनतम ऊँचाई 174 सेंटीमीटर या 5 फीट 7 ईंच, सक्रिय काथलिक तथा अच्छी नैतिक पृष्ठभूमि होना, प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त तथा स्विटरजरलैंड में सैन्य महाविद्यालय में रह चुका हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.