2012-05-08 15:27:10

संत पापा की मेक्सिको यात्रा पूरे लातिनी अमरीका के लिए एक चिह्न


रोम इटली 7 मई 2012 (सीएनए) वाटिकन प्रेस कार्यालय के अधिकारी और वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि मार्च माह में सम्पन्न मेक्सिको की प्रेरितिक यात्रा के द्वारा संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें पूरे महादेश में अपनी उपस्थिति और संदेशों का चिह्न देना चाहते थे।
प्रवक्ता फादर लोम्बार्दी ने सीएनए को दिये साक्षात्कार में कहा कि इस संकेत के लिए मेक्सिको आदर्श स्थल था क्योंकि यह भक्त , विश्वास और लातिनी अमरीकी संस्कृति का केन्द्रीय स्थल है, माता मरियम, अवर लेडी ओफ ग्वादालुपे की उपस्थिति के लिए धन्यवाद जो विश्वास की महान परम्परा से संयुक्त हैं। संत पापा ने मेक्सिको से पूरे लातिनी अमरीका के लोगों विशेष रूप से स्पानी भाषियों को यह संदेश दिया। इसलिए यह प्रेरितिक यात्रा ने केवल मेक्सिको और लियोन लेकिन पूरे महादेश के लिए थी।
फादर लोम्बार्दी जुलाई 2002 में संत हुआन दियेगो की संत घोषणा समारोह के लिए मेक्सिको का दौरा कर चुके हैं उन्होंने कहा कि यह देश संत पापा से बहुत प्रेम करता है। इस देश ने दो संत पापाओं का बहुत प्रेम और महान उत्साह के साथ स्वागत किया। यह महान देश है इसकी आध्यात्मिक जड़े बहुत गहरी हैं जो स्वतः और यथार्थ रूप से अभिव्यक्त होती हैं। फादर लोम्बार्दी ने कहा कि 23 से 25 मार्च तक सम्पन्न संत पापा की मेक्सिको यात्रा की अपेक्षाओं से कहीं अधिक मेक्सिकी जनता ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के लिए प्यार और स्नेह का प्रदर्शन किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.