2012-05-04 18:40:06

मान्यवर जेम्स रोमेन बोईरागी खुलना धर्मप्रांत के नये धर्माध्यक्ष नियुक्त


वाटिकन सिटी 4 मई 2012 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बांगलादेश में स्थित खुलना धर्मप्रांत के विकर जेनरल और प्रेरितिक प्रशासक मान्यवर जेम्स रोमेन बोई रागी को खुलना धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष मनोनीत किया है। 3 मई 1955 को खुलना धर्मप्रांत के शेलाबुईना पल्ली के तहत होल्दीबुईना में जन्मे मान्यवर जेम्स रोमेन बोईरागी ने गाँव के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करने के बाद ढाका के संत फ्रांसिस जेवियर लघु गुरूकुल में प्रवेश किया एवं रामना स्थित संत जोसेफ केन्द्र तथा नोतरे दाम कोलेज में अध्ययन किया। उन्होंने ढाका स्थित होली स्पिरिट गुरूकुल से दर्शनशास्त्र और ईशशास्त्र की पढाई पूरी की और 13 जनवरी 1985 को पुरोहित अभिषिक्त किये गये।

उन्होंने 1985 से 1992 तक खुलना स्थित पल्ली में सहायक पल्ली पुरोहित के रूप में सेवा की। इसके बाद 1992 से 1996 तक रोम स्थित उरबानिया परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में अध्ययन किया। वे 1996 से 1998 तक खुलना कैथिड्रल पल्ली के पल्ली पुरोहित रहे और 1998 से 2011 तक खुलना धर्मप्रांत के विकर जेनरल और धर्मप्रांतीय ट्रिब्यूनल के उप अधिकारी के रूप में काम किया। वे सन 2011 से खुलना धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक के रूप में प्रेरिताई सेवा प्रदान कर रहे हैं। खुलना धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिजोय डिक्रूज ओ एम आई का 23 सितम्बर 2011 को सिलहट धर्मप्रांत में स्थानांतरण होने से खुलना धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष का पद रिक्त था।


बांगलादेश में ढाका महाधर्मप्रांत के तहत सन 1952 में सृजित खुलना धर्मप्रांत में काथलिकों की संख्या 33 हजार 296 है। 11 पल्लियों में 45 पुरोहित, 4 धर्मसमाजी बंधु ,100 धर्मबहनें और 3 गुरूकुल छात्र प्रेरिताई सेवा प्रदान कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.