2012-05-04 18:49:50

मध्य प्रदेश में मतदाता सूची से 20 हजार ईसाईयों के नाम गायब


भोपाल मध्यप्रदेश 4 मई 2012 (ऊकान) मध्य प्रदेश में ईसाई महासंघ नामक ईसाई समूह का आरोप है कि मध्यप्रदेश में मतदाता सूची से ईसाईयों के नाम हटा दिये गये हैं। ईसाई महासंघ समूह ने एक समिति का गठन किया है जो भारत के चुनाव आयोग के सामने शिकायत दर्ज करने से पूर्व ईसाईयों के नामों को मिटाये जाने के पूरे मामले की जाँच करेगा। ईसाईयों का कहना है कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश राज्य में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।

ईसाई महासंघ के अध्यक्ष सुजीत विलियम ने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार भोपाल तथा जबलपुर जैसे शहरों से लगभग 20 हजार ईसाईयों के नाम मतदाता सूची से मिटा दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि महासंघ की जिला ईकाई चुनाव के समय नाम मिटाने के मुद्दे सामने आये जब मतदाता सूची में ईसाईयों के नाम की जाँच की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अनियमितताएँ अन्य स्थानों की मतदाता सूची में भी पायी गयीं इसलिए चुनाव आयोग के सामने मुद्दे को ले जाने से पूर्व पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। ज्ञात हो कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव सम्पन्न होना है।

मध्यप्रदेश में काथलिक चर्च के प्रवक्ता फादर आनन्द मुत्तुंगल ने ऊकान समाचार सेवा से कहा कि वे सब कलीसियाओं के प्रमुखों को पत्र लिखकर मतदाता सूची की जाँच करने को कहेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी ईसाई मतदान करने के अधिकार से वंचित न हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.