2012-05-03 17:56:28

कारितास इंटरनेशनालिस द्वारा नये नियमों का स्वागत


वाटिकन सिटी 3 मई 2012 (जेनिथ) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कारितास इंटरनेशनालिस के नये विधान और नियमों को स्वीकृति प्रदान की है। यह सहायता संगठन 164 राष्ट्रीय काथलिक सहायता और विकास एजेंसियों के समूह का संघ है।

कारितास इंटरनेशनालिस के अध्यक्ष कार्डिनल ओस्कार रोदरिग्वेज मारादियागा ने नये विधान और नियमों की डिक्री 2 मई को प्राप्त की। उन्होंने इसे कारितास इंटरनेशनालिस के लिए खुशी और आशा का दिन बताते हुए कहा कि नये नियमों से संगठन के कार्यों के आधुनिकीकरण में सहायता मिलेगी ताकि वे निर्धनों के लिए मानवतावादी सहायता तथा विकासवादी सेवा उपलब्ध करा सकें। ये नियम कलीसिया के मिशन के अंग रूप में काम करने के लिए फ्रेमवर्क बनेंगे।

कारितास इंटरनेशनालिस के नियमों का पुनरीक्षण काम सन 2007 में आरम्भ किया गया था जो धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा सन 2004 में कारितास इंटरनेशनालिस को दी गयी कलीसियाई वैधानिक पदवी को प्रतिबिम्बित करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.