2012-05-02 11:27:17

वाटिकन सिटीः इंग्लैण्ड तथा वेल्स के ऑरडिनरियेट को सन्त पापा का अनुदान


वाटिकन सिटी, 02 मई सन् 2012 (सी.एन.एस): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इंग्लैण्ड तथा वेल्स स्थित वालसिंगहैम के "ऑरडिनरियेट ऑफ आर लेड़ी" के याजकों को समर्थन देते हुए इस कलीसियाई संगठन को ढाई लाख अमरीकी डॉलरों का अनुदान प्रेषित किया है।

ग्रेट ब्रिटेन में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो मेन्नीनी ने कहा, "यह उपहार, ख्रीस्तीय एकता के प्रति सन्त पापा के व्यक्तिगत समर्पण का स्पष्ट संकेत है तथा दर्शाता है कि उक्त ऑरडिनरियेट अथवा कलीसियाई संगठन के लिये उनके दिल में एक विशिष्ट जगह सुरक्षित है।"

"ऑरडिनरियेट ऑफ आर लेड़ी" कलीसियाई संगठन पूर्व एंग्लिकन ख्रीस्तीयों को काथलिक कलीसिया में प्रवेश देने हेतु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा सन् 2009 में स्थापित किया गया था।

"ऑरडिनरियेट ऑफ आर लेड़ी" कलीसियाई संगठन ने पहली मई को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के उदार अनुदान की घोषणा की। विज्ञप्ति में कहा गया, "सन्त पापा का यह उपहार ऑरडिनरियेट को इंग्लैण्ड तथा वेल्स की काथलिक कलीसिया का अनुनादी अंग बनने में सहायता प्रदान करेगा।"

ऑरडिनरियेट के महाधर्माध्यक्ष कीथ न्यूटन ने कहा, "ऐसे समय में जब हम सुसमाचार उदघोषणा प्रेरिताई में योगदान देने हेतु अपने अलग कलीसियाई जीवन में विकसित हो रहे हैं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा दिया गया अंशदान वास्तव में समर्थन एवं सहायता का महान संकेत है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.