2012-05-02 11:29:03

नई दिल्लीः प्लाथोटम "निसकॉर्ट" के नये अध्यक्ष


नई दिल्ली, 02 मई सन् 2012 (ऊका समाचार): काथलिक पुरोहित फादर जॉर्ज प्लाथोटम, नई दिल्ली स्थित नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ सोशल कम्यूनिकेशन्स रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर "निसकॉर्ट" के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।

नई दिल्ली स्थित "निसकॉर्ट" काथलिक कलीसिया का सामाजिक सम्प्रेषण मीडिया सम्बन्धी अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण केन्द्र है।

25 अप्रैल को, बैंगलोर में, भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की स्थायी समिति की बैठक में साईलिशियन धर्मसमाजी पुरोहित फादर जॉर्ज प्लाथोटम को "निसकॉर्ट" का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। फादर प्लाथोटम धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम समिति के उपाध्यक्ष हैं।

14 अप्रैल को "निसकॉर्ट" के पूर्व नियुक्त अध्यक्ष फादर जैकब स्रामपिकल के अचानक निधन के बाद फादर प्लाथोटम की नियुक्त की गई है। आगामी जून माह से फादर स्रामपिकल अध्यक्ष पद ग्रहण करनेवाले थे।

"निसकॉर्ट" की स्थापना 15 वर्षों पूर्व भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षों द्वारा की गई थी।

"निसकॉर्ट" के नये अध्यक्ष फादर प्लाथोटम गुवाहाटी प्रान्त के साईलिशियन धर्मसमाजी पुरोहित हैं जिन्होंने सामाजिक सम्प्रेषण माध्यम में डॉक्टरेड किया है। इसके अतिरिक्त ईशशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, पत्रकारिता तथा मास कम्यूनिकेशन्स में भी आपने स्नातक की डिगरियाँ हासिल की हैं।

इससे पूर्व फादर प्लाथोटम शिलोंग में सामाजिक सम्प्रेषण केन्द्र, भारतीय काथलिक प्रेस संगठन तथा दक्षिण एशियाई काथलिक प्रेस संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.