2012-05-01 12:02:39

इस्लामाबादः राजनेता एवं कार्यकर्त्ता की हत्या से ख्रीस्तीय समुदाय स्तब्ध


इस्लामाबाद, 01 मई सन् 2012 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान का ख्रीस्तीय समुदाय, राजनेता एवं कार्यकर्त्ता इरशाद युनुस चौधरी की हत्या से बेहद दुखी एवं स्तब्ध है।

27 अप्रैल को गोली मार कर इरशाद युनुस चौधरी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस हत्या के आरोपी नादीम सोहत्रा से पूछताछ कर रही है। नदीम सोहत्रा शेखपुरा क्रिस्टियन मूवमेन्ट "आपमा" के समन्वयकर्त्ता नसीम सोहत्रा का बेटा है। इस मूवमेन्ट की स्थापना अल्पसंख्यक मामलों के स्वर्गीय मंत्री शाहबाज़ भट्टी द्वारा की गई थी।

लाहौर शहर स्थित युहन्नाबाद के ख्रीस्तीय राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवी इरशाद युनुस चौधरी की अन्तयेष्टि में अनेक ख्रीस्तीय नेताओं एवं आम ख्रीस्तीय लोगों ने भाग लिया।

प्रारम्भिक जाँच के अनुसार, नदीम, इरशाद युनुस चौधरी के घर गया तथा उन्हें गोली मार दी। भागने की कोशिश करनेवाले हत्यारे को पुलिस ने तुरन्त गिऱफ्तार कर लिया किन्तु अस्पताल जाते समय ही चौधरी की मौत हो गई।

मसीह फाऊन्डेशन तथा लाईफ फॉर ऑल मानवाधिकार संगठनों ने हत्या की कड़ी निन्दा की है। एशियान्यूज़ से बातचीत में लाहौर महाधर्मप्रान्त के फादर जॉन मैक्सवेल ने चौधरी को निर्भीक एवं उत्साही राजनीतिज्ञ, समर्पित सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा मानवाधिकारों के योद्धा निरुपित किया। उन्होंने कहा कि श्री चौधरी की हत्या पाकिस्तान के ख्रीस्तीय समुदाय के लिये एक महान क्षति है।








All the contents on this site are copyrighted ©.