2012-04-27 16:59:07

होली सी प्रतिनिधि ने बच्चों की शिक्षा और पालन पोषण में अभिभावकों की भूमिका पर जोर दिया


न्यूयार्क 27 अप्रैल 2012 ( वी आर वर्ल्ड) जनसंख्या और विकास पर सम्पन्न संयुक्त राष्ट्संघीय बैठक में मंगलवार को होली सी के प्रतिनिधि ने उस प्रवृत्ति की निन्दा की जिसमें बच्चों की शिक्षा और पालन पोषण में अभिभावकों की भूमिका को कम करने का प्रयास किया जाता कहा है तथा यह सुझाव देने का प्रयास किया जा रहा है कि यह भूमिका अभिभावकों की नहीं लेकिन सरकार की है।
होली सी प्रतिनिधि ने इस तथ्य की ओर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया कि सम्पूर्ण विश्व में लगभग दो लाख 50 हजार काथलिक विद्यालय अभिभावकों की सहायता करते हैं जिनका अधिकार और दायित्व है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय का चयन करें तथा उन्हें ऐसा करने का अधिकार होना चाहिए जिसका सम्मान और समर्थन राज्य अथवा सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।
होली सी प्रतिनिधि ने शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करते हुए बेरोजगारी और अशिक्षा की दर को देखते हुए सार्वभौमिक स्तर पर प्राथमिक शिक्षा सुनिश्चित करने तथा सेकेंडरी स्तर पर शिक्षा को व्यापक करने पर बल दिया ताकि उत्पादक रोजगार के लिए दक्षता में सुधार हो और युवाओं के जीवन को लम्बे समय तक प्रभावित करनेवाली घातक आदतों और खतरनाक व्यवहारों को कम किया जा सके। उन्होंने जोर दिया कि बच्चों तथा अभिभावकों के प्राकृतिक और अपरिहार्य संबंध की पुष्टि करते हुए इसे समर्थन और स्वीकृति दी जाये न कि इसे कम आंका जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.