2012-04-26 17:09:10

वाटिकन के लीक हुए दस्तावेजों से संबंधित मामलों की जाँच के लिए कार्डिनलों के आयोग का गठन


वाटिकन सिटी 26 अप्रैल 2012 (जेनिथ) वाटिकन राज्य सचिव द्वारा 25 अप्रैल को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने तीन कार्डिनलों के एक आयोग की रचना की है जो वाटिकन के कुछ दस्तावेजों का प्रेस तथा संचार सम्प्रेषण माध्यमों के लिए लीक होने के मामलों की जाँच करेगा।

वाटिकन सचिवालय द्वारा जारी संक्षिप्त वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कार्डिनलों के एक आयोग की रचना करने का आदेश दिया है जो इन प्रकरणों पर आधिकारिक रूप से अनुसंधान कर प्रकाश डालेगा। यह आयोग अपनी परमधर्मपीठीय प्रकृति और सामर्थ्य के अनुसार हर स्तर पर काम करेगा। इस आयोग के लिए तीन सेवानिवृत्त कार्डिनलों को नियुक्त किया गया है। ये हैं- आधिकारिक दस्तावेज तथ्य संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सेवानिवृत्त अध्यक्ष कार्डिनल जुलियन हेरांज, सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के सेवानिवृत्त अध्यक्ष कार्डिनल जोसेफ टोमको और इटली में पालेरमो के सेवानिवृत्त महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल साल्वातोरे दे जोर्जी ।

इस आयोग के कार्यों के लिए समय तालिका और कार्यपद्धति का निर्धारण करने हेतु सदस्यों की पहली बैठक 24 अप्रैल को सम्पन्न हुई ।








All the contents on this site are copyrighted ©.