2012-04-26 17:10:39

वाटिकन अधिकारी का कहना स्व-नियंत्रित बाजार सामान्य हित की सेवा नहीं करता


वाटिकन सिटी 26 अप्रैल (सीएनएस) जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्रसंघीय कार्यालय और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष सिल्वानो तोमासी ने व्यापार और विकास संबंधी संयुक्त राष्ट्रसंघीय कांफ्रेस की उच्च स्तरीय बैठक को 22 अप्रैल को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक वित्तीय संकट और विश्वव्यापी मंदी ने दिखाया है कि वित्तीय बाजार को स्व-नियंत्रण और संचालन की अनुमति, राष्ट्रीय हित और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित को पूरा नहीं करती है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस वित्तीय पद्धति को वैश्विक वित्तीय अस्थिरता का स्रोत बने नहीं रहने देना चाहिए। भविष्य के अन्य वित्तीय और आर्थिक संकटों पर रोक लगाने के लिए आकस्मिक तौर पर उपाय करने चाहिए।
महाधर्माध्यक्ष तोमासी के सम्बोधन की प्रति 25 अप्रैल को जारी की गयी। सन 2008 का आर्थिक संकट विश्व अर्थव्यवस्था के लिए परिवर्तन का एक विशिष्ट संदर्भ बिन्दु बन गया है। महाधर्माध्यक्ष तोमासी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के आंकड़ों के अनुसार वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण विश्वभर में लगभग 30 मिलियन रोजगार समाप्त हो गये हैं। असंख्य लोगों को मिले बुनियादी आर्थिक और सामाजिक अधिकारों जिन्में भोजन, जल, काम, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी अधिकार शामिल हैं इन्हें कम किया गया है।
महाधर्माध्यक्ष तोमासी ने कहा कि वित्तीय संकट और वैश्विक मंदी ने धनी और निर्धन सब देशों को सिखाया है कि यदि वित्तीय बाजार को इसे अपने ही तरीके से नियंत्रित और संचालित करने के लिए छोड़ दिया जाये तो गंभीर रूप से सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक खर्चों का सामना करना पड़ेगा ।








All the contents on this site are copyrighted ©.