2012-04-18 11:50:42

बैजिंगः दो भूमिगत धर्माध्यक्ष रिहा, किन्तु अनेक पुरोहित गिरफ्तार


बैजिंग, 18 अप्रैल सन् 2012 (एशिया न्यूज़): चीन में दो भूमिगत काथलिक धर्माध्यक्षों को "राजनैतिक प्रशिक्षण" की एक अवधि के बाद ईस्टर पर रिहा कर दिया गया किन्तु काथलिक सूत्रों के अनुसार कई पुरोहितों को गिरफ्तार कर सरकारी प्रशिक्षण शिविरों में भेजा जा रहा है।

ग़ौरतलब है कि चीन में ख्रीस्तीय धर्म का पालन केवल चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित देशभक्त ख्रीस्तीय कलीसिया में पंजीकृत होकर ही किया जा सकता है। सार्वभौमिक कलीसिया के साथ सम्बन्ध रखनेवाले तथा सन्त पापा के प्रति स्वामीभक्ति दर्शानेवाले काथलिकों को भूमिगत होकर गुप्त रूप से अपने धर्म का पालन करना पड़ता है।

एशिया न्यूज़ के अनुसार, ईस्टर रविवार को वेनझाओं के धर्माध्यक्ष पीटर झूमीन को चार सप्ताहों के प्रशिक्षण के बाद रिहा किया गया जबकि हेनान के धर्माध्यक्ष पीटर नानयांग को पास्का महापर्व के चार दिन पहले गिरफ्तार कर लिया गया था ताकि वे भूमिगत काथलिकों के लिये पास्का की धर्मविधियाँ सम्पादित न कर सकें। इन्हें भी ईस्टर के दिन छोड़ दिया गया।

सूत्रों के अनुसार दोनों धर्माध्यक्षों पर प्रशिक्षण शिविर में दबाव डाला गया ताकि वे देशभक्त कलीसिया में स्वतः को पंजीकृत करें। इसी प्रकार बताया गया कि कई भूमिगत काथलिक पुरोहितों को हाल के माहों में गिरफ्तार कर सरकारी प्रशिक्षण शिविरों में भेजा गया है।












All the contents on this site are copyrighted ©.